Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद के सैक्टर-22 में आयोजित मां काली पूजा में पहुंचे भाजपा नेता पं.टिपरचंद शर्मा

Tiparchand-Sharma-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Tiparchand-Sharma-Faridabad

फरीदाबाद। सैक्टर-22 स्थित बंगाली एकता ट्रस्ट द्वारा पहली मां काली पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश के परिवहन मंत्री पं.मूलचंद शर्मा के बड़े भाई एवं भाजपा नेता पं. टिपरचंद शर्मा ने शिरकत की। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित शाह, महासचिव अजयदेव नाथ, निखिल गोस्वामी, अमित रॉय, अनुपम हलदर सहित अन्य पदाधिकारियों ने पं. टिपरचंद शर्मा का पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर काली पूजा में उपस्थित श्रद्धालु को सम्बोधित करते हुए पं. टिपरचंद शर्मा ने कहा कि मां हमेशा पूज्नीय होती है। मां काली के विराट रूप से असुर भी घबराते है। मां काली की कृपा भक्तों पर बनी रहे यहीं वह कामना करते है।

इस अवसर पर मुजेसर मंडल भाजपा के अध्यक्ष अनुराग गर्ग, महासचिव दीपान्शु अरोड़ा, सुभाष लाम्बा मुजेसर, दीपक पीलवान, प्रमोद गिल, ज्ञानेन्द्र भारद्वाज, रवि सोनी, चेतना पाण्डे, विप्लब रॉय, संजय मंडल, मोतीलाल देवनाथ, विरेन शाह, जरना शाह, तपन रॉय, रूपाली हलदर, अमूल्या देवनाथ, दामोदर, आशीष मुखरिया, मोन्टू, पुनीत गोस्वामी, सोनाली गोस्वामी, रतन शाह आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: