आज के धरने में सरकार की कर्मचारी विरोधी रवैये को देखते हुए सरकार के खिलाफ कर्मचारियो में भारी विरोध दिखाई दिया और आज जिला व ब्लॉको पर जोरदार प्रदर्शन किये करते हुए कहा कि हमारी मांगों का सरकार जल्द से जल्द समाधन करे। वरना सरकार को इसका बड़ा विरोध दिखाई देगा।
आज के धरने में यूनियन नेता गोबिंद, सुमेर सिंह, गोबिंद, सत्यवान, राजपाल, दिलबाग सिंह, कर्मबीर ,संतरा, सुखदीप, सीटू जिला प्रधान राममेहर सिंह ने पूर्व कर्मचारी नेता दीवान सिंह जाखड़ इत्यादि नेताओ ने संबोधित किया ।
मुख्य मांगें
● विधान सभा मे पॉलिसी बनाकर सफाई कर्मियों को पक्का किया जाए।
● सभी ग्रामीण सफाई कर्मियों को बीडीपीओ के पे-रोल पर लिया जाए।
● हरियाणा रोजगार कौशल निगम को भंग किया जाए और सफाई कर्मियों को पक्का किया जाए।
● सभी सफाई कर्मियों के लिए 26000 रुपये मासिक न्यूनतम वेतन लागू किया जाए।
● 2000 की बजाए 400 की आबादी पर एक कर्मचारी की स्थाई नियुक्ति करते हुए सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए।
● डोर टू डोर के कर्मचारियों को ग्रामीण सफाई कर्मियों के बराबर वेतन व वर्दी भत्ता दिया जाए और पीएफ ईएसआई में कवि किया जाए।
● 500 रुपये मासिक काम के औजारों का भत्ता तय किया जाए।
● 500 रुपये मासिक वर्दी धुलाई भत्ता लागू किया जाए।
● एक्ससग्रेसिया नीति के तहत परिवार के सदस्य को काम पर रखा जाए तथा मुख्यमंत्री कि घोषणा अनुसार 4 अप्रैल 2021 के बाद जिन कर्मियों की मृत्यु हो चुकी उन सभी कर्मियों को मुआवजा राशि का भुगतान किया जाए।
● दिवाली पर बोनस और कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ाई के लिए शिक्षा भत्ता लागू किया जाए।
● सौ-सौ गज के प्लाट और मकान बनाने के लिए अनुदान दिया जाए।
● बेगार से बचाने के लिए काम की देखरेख के लिए सफाई कर्मियों में से पढ़े लिखे लोगों को सुपरवाइज लगाया जाए।
Post A Comment:
0 comments: