Faridabad- मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद को सूचना प्राप्त हुई कि राशन डिपो धारक वरुण कुमार फ्रेंड्स कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद, राशन डिपो धारक कैलाश संत नगर इलाका थाना सेक्टर 17 फरीदाबाद तथा राशन डिपो धारक हरीश बाबा गांव दौलताबाद इलाका थाना सेक्टर 17 फरीदाबाद द्वारा सरकारी राशन को पात्र व्यक्तियों को वितरित न करके कालाबाजारी की जा रही है। यदि संबंधित विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर उपरोक्त तीनों व्यक्तियों के राशन डिपो के राशन का भौतिक निरीक्षण किया जाए तो सच्चाई सामने आ सकती है।
उपरोक्त सूचना के आधार पर राजेन्द्र कुमार व महेन्द्र सिंह उप निरीक्षक, ASI शिव कुमार, प्रभुदयाल व राजीव, मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की दो अलग-अलग टीमों द्वारा श्री वीरेंद्र सिंह निरीक्षक, श्रीमती हेमलता, श्री अंकित हुडा व अखिल उप निरीक्षक खाद्य एवं आपुर्ति विभाग के साथ फ्रेंड्स कॉलोनी फरीदाबाद स्थित वरुण कुमार के राशन डिपो FPS ID 108800100271 जिसके साथ राजाराम के राशन डिपो FPS ID 108800100160 की भी अटैचमेंट की हुई है के सरकारी राशन डिपो पर मौजूद राशन का रिकार्ड अनुसार भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण पर इस डिपो पर 18 क्विंटल गेहूं व 35 किलोग्राम चीनी कम पाई गई।
इसके बाद टीम द्वारा संतनगर फरीदाबाद स्थित कैलाश के राहत डिपो FPS ID 108800100084 जिसके साथ 2 अन्य राशन डिपो FPS ID 10800100302 व FPS ID 108800100121 की भी अटेचमेंट की हुई है का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण पर इस डिपो पर निर्धारित स्टॉक से 15 क्विंटल गेहूँ व 116 किलोग्राम चीनी कम पाई गई।
इसी प्रकार दूसरी टीम द्वारा गांव दौलताबाद फरीदाबाद स्थित हरीश बाबा के सरकारी राशन डिपो FPS ID 108800200230 पर मौजूद सरकारी राशन डिपो के स्टॉक को चेक किया गया चेकिंग पर इस डिपो पर निर्धारित मात्रा से 238 लीटर सरसों का तेल वी 50 किलोग्राम चीनी कम पाई गई इसके अतिरिक्त इसी राशन डिपो पर 17 क्विंटल बाजरा निर्धारित माता से अधिक रखा हुआ पाया गया।
उपरोक्त तीनों राशन डिपुओ पर सरकारी राशन की अनियमितताओं बारे खाद्य एवं आपुर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा उपरोक्त तीनो राशन डिपो धारकों के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाना सेक्टर 17 फरीदाबाद व ओल्ड फरीदाबाद में अलग-अलग अभियोग अंकित कराए गए हैं।
Post A Comment:
0 comments: