राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरियाणा के प्रांत संपर्क प्रमुख श्रीमान गंगाशंकर मिश्र ने सभी दस पाकिस्तान के हिंदू शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता मिलने पर भारत माता चित्र, श्रीमद्भागवत गीता एवं भगवा पटके भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
मिश्र ने कहा कि संघ के स्वयंसेवक विगत दो वर्षों से उनके जरूरी दस्तावेज जुटाने में लगे हुए थे। भारतीय नागरिकता मिलने के उपरांत अब इनका आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज तैयार करवाना प्राथमिकता में शामिल है ताकि उन्हें केंद्र एवं राज्य की मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो सकें। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रयास है कि समाज एवं सरकार के सहयोग से सभी शरणार्थियों के लिए स्थाई आवासीय सुविधा उपलब्ध हो।
पाकिस्तान के हिंदू शरणार्थियों को मिली भारतीय नागरिकता: आज विदेशी नागरिकों को जिलाधीश विक्रम सिंह ने भारतीय नागरिकता की शपथ दिला कर भारतीय नागरिकता लेने वालों में पाकिस्तान से रुकमा, अर्जुन, प्रेम दास, मदन लाल, भूरान, पूजा, हनुमान, राम कली, दयालु, ओम प्रकाश शामिल है।
भारतीय नागरिकता मिलने के उपरांत संघ द्वारा किए गए वंदन - अभिनंदन से अभिभूत सभी नव भारतीय नागरिकों के आंशू छलक आए। सभी के अपने पाकिस्तान के संस्मरण सुनाते समय भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सभी ने भारतमाता के जयघोष करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का विशेष आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हरियाणा के प्रांत संपर्क प्रमुख श्रीमान गंगाशंकर मिश्र, व्यवस्थापक श्रीराम अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार शर्मा, सामाजिक सद्भाव संयोजक फरीदाबाद महानगर अरुण वालिया, सीमा जागरण मंच जिला संयोजक विमल खंडेलवाल सहित अन्य प्रबुद्धजन नागरिक उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: