Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

प्रदेश सरकार की सफाई कर्मचारियों के लिए की गई घोषणाएं हवा हवाई साबित हुई - नरेश शास्त्री

Municipal-Employees-Union-Haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Municipal-Employees-Union-Haryana

फरीदाबाद 21 नवम्बर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की 43 दिन से चल रही हड़ताल व उनकी मांगों के समर्थन में तथा गुरुग्राम के छटनिग्रस्त 3480 सफाई कर्मचारियों को ड्यूटी पर वापस लेने के लिए गुरुग्राम नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की पिछले 41 दिन से चल रही हड़ताल के समर्थन में आज नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला कमेटी द्वारा जिला उपयुक्त कार्यालय सेक्टर 12 में जोरदार प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त के प्रतिनिधि एसडीम परमजीत चहल को ज्ञापन सौप कर  ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की मांगों का समाधान बातचीत के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा करने की मांग की, तथा गुरुग्राम के 3480 सफाई कर्मचारियों को ड्यूटी पर वापस लेने एवं हड़ताली कर्मचारियों पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमे एवं उत्पीड़न की कार्यवाहियों को वापस लेने की  मांग करते हुए संघ नेताओं ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि वह पालिका, परिषद, निगमो और अग्नि शमन कर्मचारियों की भी  मीटिंग का आयोजन कर  मांगो का  समाधान करें। 

आज के  प्रदर्शन की संयुक्त रूप से अध्यक्षता ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के जिला प्रधान महेंद्र सिंह व नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान गुरुचरण खाडिया ने की तथा मंच का संचालन नगर निगम के नेता मनोज बालगौहर तथा ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के नेता दिनेश पाली ने किया

प्रदर्शन में नगरपालिका कर्मचारी संघ,

हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री व ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के राज्य प्रधान देवी राम धौज व नापा0 संघ के उप महासचिव सुनील चंडालिया राज्य सचिव अनूप वाल्मीकि तथा सीआईटीयू के नेता वीरेंद्र सिंह डंगवाल सर्व कर्मचारी संघ जिला के वरिष्ठ प्रधान बलबीर सिंह बालगोहर तथा वरिष्ठ नेता राज बेल देशवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री  ने कहा कि प्रदेश सरकार की सफाई कर्मचारियों के लिए की गई घोषणाएं हवा हवाई साबित हुई हैं, उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में 3480 सफाई कर्मचारियों की गैरकानूनी छटनी कर अधिकारियों द्वारा छटनी ग्रस्त कर्मचारियों के समर्थन में की जा रही हडताली कर्मचारी नेताओं पर दबाव बनाने के लिए दर्ज करवाए जा रहे  झूठे मुकदमे, बर्खास्तगी एवं अन्य उत्पीड़न की कार्यवाहियां सरकार के दलित उत्थान अंत्योदय के नारे के विपरीत है, उन्होंने कहा कि समाज की पंक्ति में सबसे अंतिम छोर पर सफाई कर्मचारी खड़ा हुआ है लेकिन सरकार की नीतियां सफाई कर्मचारियों को गरीबी भुखमरी लाचारी एवं ठेकेदारों का गुलाम बनाने का काम कर रही है। 

शास्त्री ने कहा कि गुरुग्राम में चल रही हड़ताल के संदर्भ में एवं नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के मांग पत्र पर भी मुख्यमंत्री स्वयं संज्ञान लें और नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा से बातचीत कर छटनिग्रस्त कर्मचारी को ड्यूटी पर वापस लेने एवं गुरुग्राम के हड़ताली कर्मचारियों पर बनाए गए झूठे मुकदमे तथा उत्पीड़न की सभी  कार्यवाहियों को वापस ले। ताकि गुरुग्राम में 41 दिनों से चल रही हड़ताल का समाधान किया जा सके श्री शास्त्री ने चेतावनी दी है, कि सरकार ने यदि ग्रामीण सफाई कर्मचारी एवं नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के मांग पत्र का समाधान नही किया तथा गुरुग्राम में चल रही हड़ताल एवं छटनी ग्रस्त कर्मचारियों को ड्यूटी पर वापस लेने का रास्ता नहीं निकला तो नपा0 संघ  14 व15 दिसम्बर को 2 दिन की टूल डाउन पेन डाउन हड़ताल करेगा तथा इससे पहले 22 से 25 नवम्ब व  28 से 30 नवम्बर तक जनता के बीच जाकर हरियाणा सरकार के कर्मचारी दलित एवं सामाजिक न्याय विरोधी चेहरे को उजागर करते हुए पर्चे वितरण करेगा तथा 4- 5 व 6 दिसम्बर को कार्मिक भूख हड़ताल कर सरकार की तानाशाही हठधर्मिता  का मुंह तोड़ जवाब देगा। 

प्रदर्शन में अन्य के अलावा कर्मी नेता नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा की राज्य महिला सब कमेटी की सदस्य सुरेश देवी ललिता देवी कमलेश देवी शकुंतला माया नीतू  कृष्ण चंडालिया सुदेश कुमार दिलीप बहुत अनिल चंडालिया शहाबुद्दीन राकेश चंडालिया ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के नेता राजू नरेश मनोज हंस विनीत मन्नू आदि उपस्थित रहे

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Haryana-news

Post A Comment:

0 comments: