इसके बाद रविंद्र मलिक ने अपनी टीम की घोषणा करते हुए राजकुमार त्यागी जी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , रितेश अरोड़ा और यस राज जाजोरिया को उपाध्यक्ष , विंग कमांडर सतेंद्र दुग्गल जी को मुख्य सहलाकर, दिनेश राघव को महासचिव , सतीश टंडन को संयुक्त सचिव , गुरमीत सिंह को कोषाध्यक्ष ,अशोक भटेजा और जयभगवांन को संयुक्त कोषाध्यक्ष, गुरनाम सिंह और राजेंद्र नागर को संगठन सचिव, दिनेश सिंह को कार्यक्रम संयोजक के पद पर नियुक्त किया गया, इसी कार्यक्रम में आगे यूथ क्लब से भी शिवानंद राय को महासचिव , त्रिलोकी नाथ वर्मा को कोषाध्यक्ष , वर्षा को सचिव , कीर्ति राजपूत को संयुक्त सचिव, ललिता जी को कार्यक्रम प्रबंधक, अनुवर्त आर्य को आई टी समन्वयक, दक्ष मलिक को संगठन सचिव , भारत ग्रोवर को मीडिया प्रभारी और ज्योति को उप कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक गौतम जी ने कहा की अगर परिणाम शहद जैसा मीठा चाहिए तो मधुमक्खियां की तरह जुड़कर रहिए फिर चाहे वह दोस्ती हो या परिवार हो या कोई संगठन हो परिणाम मीठा ही आएगा।
संस्था के सहयोग मुनेश पंडित जी ने कहा इंसान का स्वभाव कुछ इस तरह हो रहा है जो लेकर जाना है उसे छोड़ रहा है और जो यही रह जाना है उसे जोड़ रहा है मिशन जागृति के वालंटियर बहुत ही पुण्य का काम कर रहे हैं मेरा सहयोग हमेशा मिशन जागृति के साथ रहेगा। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक सदस्य कविंदर चौधरी ने नवनियुक्त सभी पदाधिकारी को बधाई दी एवं उनको कहा कि पिछले 16 सालों की भांति आगे भी टीम इसी तरीके से सेवा करती रहेगी। राष्ट्रीय सचिव संतोष अरोड़ा ने बताया कि दिवाली के बाद मिशन जागृति फरीदाबाद जिले की महिला टीम की भी घोषणा करी जाएगी ।
इस अवसर पर संस्थापक मिशन जागृति प्रवेश मलिक ने कहा की मिशन जागृति मे मिली नई जिम्मेदारी को आप सभी बहुत अच्छे से पूरा करे , ईमानदारी और निस्वार्थ भाव से सेवा के कामों को पूरा किया जा सकता है । इस रास्ते पर हो सकता है कुछ लोग आपके बारे मे अच्छा न बोले पर बहुत से लोग आपकी पीठ भी थपथपाते है इसलिए नेकी के रास्ते मे कभी भी हिम्मत मत हारना । परमात्मा किसी किसी को सेवा करने का सौभाग्य देता है । उन्होंने बताया कि बहुत जल्द भिवानी जिले मे भी मिशन जागृति टीम काम करना शुरू कर के वहाँ संगठन स्थापित होगा ।
Post A Comment:
0 comments: