बीच बचाव के बाद वह गाड़ी लेकर अपने घर की तरफ चला गया और हमारा परिवार वहीं खड़ा था तभी इसी लड़ाई झगड़े की रंजिश को मन में रखते हुए पवन ने जान से मारने की नियत से मेरी ताई को सीधी गाड़ी की टक्कर मारी जिससे मेरी ताई को सिर में काफी चोट आई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बहादुरगढ़ में अपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन के द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से जांच करने और दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले में थाना सदर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को काबू किया गया पकड़ में आया आरोपी की पहचान पवन निवासी कुलासी जिला झज्जर के तौर पर की गई।
प्राथमिक जांच में सामने आया कि आपसी लड़ाई झगड़ा की रंजिश को मन में रखते हुए इस वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद जब राजकुमार के द्वारा अपनी घायल ताई को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था तब भी आरोपी द्वारा गाड़ी को टक्कर मारी गई। पकड़े गए आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Post A Comment:
0 comments: