Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

शाद ,आरिफ सहित कइयों पर डबुआ कालोनी में पत्थरबाजी का आरोप, 3 राउंड अप

Dabua-Colony-Faridabad-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 फरीदाबाद- 29 नवम्बर, बता दे कि डबुआ कॉलोनी में रहने वाले शिकायातकर्ता कुलदीप के द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रुम को सूचना दी गई सूचना पर ईआरवी टीम ने झगडे को शांत किया है। मौके से 3 लोगो को राउंड अप किया गया है। मामले के संबंध में डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन व एसीपी एनआईटी महेश कुमार को अवगत कराया गया है। शिकायतकर्ता के द्वारा थाने में 29 नवम्बर को सुबह करीब 3 बजे शिकायत दी गई जिसपर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर। मामले में जांच की जा रही है। 

शिकायत कर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके घर में शादी है जिसमें उसके घर पर डीजे बज रहा था। जो डीजे को रात करीब 10.30 बजे बंद कर दिया गया। पडोस में रहने वाले आरोपी शाद और आरिफ ने डीजे बजाने की बात कही जो डीजे बजाने की बात नही माने पर आरोपी ने शिकायतकर्ता के घर वालो से झगडा कर दिया और अपने घर आकर 8-10 लडको के साथ मिलकर ईंट/पत्थर फैंके। राउंड अप किए गए व्यक्तियो से पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: