फरीदाबाद, 18 नवम्बर। ज़िला निर्वाचन अधिकारी कम डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि नगर निगम फरीदाबाद के वार्डो के परिसीमन का प्रस्ताव जो कि हरियाणा सरकार के राजपत्र दिनांक 07.11.2023 को उन सभी व्यक्तियों की जानकारी हेतू प्रकाशित किया है जिनको इससे प्रभावित होने की सम्भावना है।
इस बारे कोई भी व्यक्ति अपने ऐतराज व सुझाव अधिसूचना के प्रकाशन होने के तिथि से 10 दिन की अवधि के अन्दर संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था।
जिन व्यक्तियों ने इस बारे में अपने ऐतराज व सुझाव प्रस्तुत किये है। वे दिनांक 20.11.2023 को कमरा नं0 603, छठा तल, लघु सचिवालय, सैक्टर-12, फरीदाबाद में व्यक्तिगत सुनवाई हेतू उपायुक्त, फरीदाबाद द्वारा गठित कमेटी के समक्ष उपस्थित होकर अपने दावे प्रस्तुत करें।
Post A Comment:
0 comments: