फरीदाबाद, 05 नवंबर। उपायुक्त विक्रम सिंह ने आज सेक्टर-15 ए रेवेन्यू कॉलोनी में सनातन धर्म मंदिर का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने पूजा अर्चना की और जिला वासियों के सुखद स्वास्थ्य के लिए कामना की।
डीसी विक्रम सिंह ने कहाकि हमारा भारत देश श्रद्धालुओं का देश है। हमारे यहां पूजा, भावना और श्रद्धा लोगों के अंदर है, जोकि मानवता हित के लिए सकारात्मक पहलू है। भक्ति और पूजा हम अपने घर में भी कर सकते हैं, लेकिन मंदिर आने में रास्ते में जो भाव बनते हैं, उस प्रकार के भाव घर में नहीं बन सकते।
भारत ही एक ऐसा देश है जहां स्वयं भगवान ने एक बार नहीं कईं कईं बार जन्म लिया है और समाज से कुरीतियों और बुराइयों का समूल नाश करने के लिए प्रेरक संदेश भी दिया है।
इस मौके पर एसडीएम अमित मान, डीआरओ बिजेंद्र राणा, नायब तहसीलदार गौछी जीवन दास, जिला कानूनगो सुमेर सिंह, जिला आपदा विभाग से गुरूकरण सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: