Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

भगवान राम के आदर्शों को अपनाकर जीवन को बनाएं सरल : CM मनोहर लाल

CM-MANOHAR-LAL-HARYANA
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

CM-MANOHAR-LAL-HARYANA

फरीदाबाद - चौदह वर्ष के बाद भगवान श्रीराम जब अयोध्या लौटे तो जैसे अयोध्या में उनका भव्य स्वागत हुआ उसकी एक झलक आज सूरजकुंड की पावन धरा पर दीपावली उत्सव में देखने को मिली। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सीता कुटीर के सामने भगवान श्रीराम और लक्ष्मण जी को प्रणाम कर उनका अभिनंदन किया। 

भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा को देख मुख्यमंत्री भी मंत्रमुग्ध हो गए। उनके साथ केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, बडखल की विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा, फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता, तिगांव के विधायक राजेश नागर, हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन अरविंद यादव, भाजपा नेता संदीप जोशी मौजूद रहे। 
सीता कुटीर के सामने मुख्य पथ पर भगवान श्रीराम की शोभायात्रा में सजे-धजे कलाकार लोकधुन पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। उनके हाथों में जगमगाते हुए दीपक रात के अंधेरे में आकर्षक रोशनी प्रकट कर रहे थे। शोभा यात्रा का अवलोकन करने के पश्चात मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सूरजकुंड मेले के दिल्ली गेट के समीप बनाए गए सरयू जी के घाट पर पहुंचे, जहां सरयू नदी की पवित्र आरती से वातावरण गुंजायमान हो उठा। 


इस दृश्य को देख ऐसा लग रहा था, जैसे वास्तव में भगवान श्रीराम अयोध्या लौट आए हों, जिनके आगमन की खुशी में देशवासी हर साल दीपावली का त्यौहार हर्षाेल्लास के साथ मनाते हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे भाव से इस आरती में भाग लिया और प्रभु श्रीरामचंद्र  की जय-जय जयकार के साथ इसका समापन किया। उन्होंने आरती में दीपदान लेकर खड़े हुए कलाकारों की ओर हाथ उठाकर उनका हौंसला बढ़ाया। 

इस अवसर पर पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा, प्रबंध निदेशक डा. नीरज कुमार, उपायुक्त विक्रम सिंह, पुलिस आयुक्त राकेश आर्य, राजेश जून, मुख्यमंत्री के सचिव नवीन कौशिक सहित अनेक अधिकारी व भाजपा नेता मौजूद रहे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: