Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

नेहरू कॉलेज को यूनिवर्सिटी बनाने को लेकर युवा आगाज ने शुरू किया सिग्नेचर अभियान - जसवंत पवार

yuva-agaaz-sangthan-Haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

yuva-agaaz-sangthan-Haryana

नेहरू कॉलेज को यूनिवर्सिटी बनवाने या फरीदाबाद,पलवल के सभी सरकारी एवं प्राईवेट कॉलेजों को M.D.यूनिवर्सिटी से हटा कर जेसी बोस YMCA यूनिवर्सिटी के साथ जोडऩे की मांग को लेकर छात्र संगठन युवा आगाज ने फरीदाबाद के सबसे बड़े नेहरू कालेज पर 50 मीटर कपडे के ऊपर छात्र-छात्राओं के हस्ताक्षर कराकर नेहरू कॉलेज को यूनिवर्सिटी बनाने के अभियान की शुरुआत की यूनिवर्सिटी की मांग को देखते हुए छात्रों ने बढ़-चढ़कर सिग्नेचर कैंपेनिंग में हिस्सा लिया और अपनी परेशानियों से हमें अवगत कराया तकरीबन पहले ही दिन तीन हजार छात्र-छात्राओं ने अपने हस्ताक्षर से युवा आगाज की इस मुहिम का समर्थन किया।

नेहरू कॉलेज छात्रा तरुणा का कहना है कि मेरी बी ए फाइनल की मार्कशीट में मेरे फोटो की जगह किसी लड़के की फोटो लगा दी गई है और कॉलेज स्टाफ ने मुझसे कह दिया है कि अब रोहतक एमडी यूनिवर्सिटी जाकर ही मार्कशीट में गड़बड़ी सही होगी अब मुझे भी रोहतक के चक्कर काटने पड़ेंगे और मेरी पढ़ाई भी डिस्टर्ब हो जाएगी व रोहतक का इतना लंबा सफर और यूनिवर्सिटी में जल्दी से सुनवाई न होने के कारण मुझे कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

छात्र नेता बलजीत और डिप्टी ने बताया कि अगर नेहरू कॉलेज को यूनिवर्सिटी बनाते हैं या जेसी बोस YMCA यूनिवर्सिटी से सरकारी कॉलेजों को जोड़ते हैं  तो छात्रों की सभी परेशानी दूर हो जायेंगी।

नेहरू कॉलेज छात्र गौरव प्रधान व सुनील सैनी ने बताया कि फरीदाबाद, पलवल के छात्रों को परीक्षा परिणाम में देरी, मार्कशीट की समस्या, रोल नंबर की समस्या, माईग्रेशन सर्टिफिकेट की समस्या, प्रोविजनल सर्टिफिकेट की समस्या, ग्रांट टोटल, यूएमसी, आरएलई, ओपीएस, आरएडब्लू, सब्जेक्ट चैंज, एनरोलमेंट नंबर, सीके्रेसी मैमो आदि समस्याओं को लेकर रोहतक जाना पडता है।

इससे धन व समय की बर्बादी होती है उनकी मांग है कि इन सभी समस्याओं को खत्म करने के लिये नेहरू कॉलेज को यूनिवर्सिटी बनाया जाए या जेसी बोस YMCA यूनिवर्सिटी से सभी प्राईवेट और सरकारी कालेजों को जोड देना चाहिये ताकि छात्रों को सभी पेरशानियों से मुक्ति मिल सके।

युवा आगाज संगठन संयोजक जसवंत पवार ने ने कहा कि नेहरू कॉलेज को यूनिवर्सिटी बनाने के लिए यह हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है, जिसका लक्ष्य पूरे फरीदाबाद में दो लाख हस्ताक्षर करवाने का रखा गया है जोकि 351 मीटर कपड़े के बैनर पर हस्ताक्षर करवाए जाएंगें इसकी शुरूआत नेहरू कालेज की गई जिसमें हजारों छात्रों ने बढ़ चढ़कर सिग्नेचर कैंपेनिंग में भाग लिया और अपना समर्थन दिया यह अभियान आज 50 मीटर कपडे पर पूरा किया गया और आने वाले दिनों में फरीदाबाद के सभी कॉलेजों में  हस्ताक्षर अभियान शुरू किए जाएंगे व पूरे फरीदाबाद की समाजसेवी संस्थाओं और हर एक आम नागरिक को इस यूनिवर्सिटी की मांग से जोड़ा जाएगा

इस मौके पर सुनील सैनी, गौरव प्रधान, बलजीत, डिप्टी, नर्मदा पांचाल, गीत, सिमरन ,आरती ,नेहा, दीपक शर्मा,सुभम यादव, कपिल तोमर,अर्जुन नागर, दीपक चौधरी,अमर पांचाल,तरुणा, सपना ,डोली,दीपक शाक्य, रॉबिन गुप्ता, मुकुल,हेमू,हेमंत कुमार,दीपा,गौतम नागर,राहुल पवार ,हर्ष चौधरी,भरत,खुशबू , नंदनी ,कंचन यादव, प्रीति चौधरी मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: