Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

7 साल की बच्ची काट रही है नेता व अधिकारियों के चक्कर नही हो रही सुनवाई - जयहिंद

naveen-jaihind-rohtak-haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

naveen-jaihind-rohtak-haryana

सोशल मीडिया पर मदीना के राजबीर दांगी ने अपनी बेटी की पेंशन बनवाने के लिए नवीन जयहिंद से गुहार लगाई थी। जयहिंद वीरवार को  राजबीर दांगी की फरियाद पर मदीना में उनसे व मिलने पहुंचें ।

जयहिंद को राजबीर दांगी ने बताया कि उसकी पत्नी नहीं है और उसकी छोटी बच्ची है । लेकिन सरकार उसकी पेंशन नहीं बना रही है वह अपनी छोटी बच्ची को लेकर सीएससी सेंटर, डीसी ऑफिस और एडीसी ऑफिस तक के धक्के खा चुका है । लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।  कोई भी योजना लाभ परिवार नहीं ले पा रहा है। घर की मरम्मत के लिए दो बाद आवेदन पास हो चुका है लेकिन पैसे एक बार भी नहीं मिले है ।

जयहिंद ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार आज बेटियो की तरफ कोई ध्यान नही दे रही है । सरकारें सिर्फ नारे देकर प्रदेश की बेटियों का उत्थान करना चाहती है । एक छोटी बच्ची मां भी नहीं है और पिता दिहाड़ी मजदूरी कर अपना घर चला रहा है  ।

नवीन जयहिंद प्रदेश के लोगों के लिए मसीहा बने हुए है जो भी उसने अपनी मदद के लिए गुहार लगाता है वही हाजिर हो जाते है | बीते दिनों उन्होंने कई जरुरतमंदों की मदद की है व् पीपीपी , राशन कार्ड व् पेशन से जुडी समस्याओं का समाधान करवाया है | ऐसे में उन्होंने नंबर जारी किये है 7027811811, 9050906161 इन दिए नम्बरों पर अपनी समस्या से जुडी वीडियो बना आकर भेज दे नवीन जयहिंद व् उनकी टीम मदद के लिए पहुँच जाएगी |

नवीन जयहिंद ने प्रदेश के लोगों की समस्याओं पर कहा कि सरकार ने परिवार पहचान पत्र को परेशान पहचान पत्र  बना दिया है | उनके पास आये दिन सैकड़ों फ़ोन आ रहे है | किसी का राशनकार्ड काट दिया , किसी के परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है लेकिन आय 5 लाख -10 लाख दिखाई हुई है |

किसी का बिजली का बिल हजारों में दिया हुआ है | प्रदेश की जनता परेशान है और ऐसे जरूरतमंद की मदद करना उनका फर्ज है | अगर वो किसी की मदद कर सकते है तो इससे बड़ी बात क्या होगी |

जयहिंद ने कहा कि वे राजबीर दांगी भाई की मदद करने जरुर करेंगे और प्रशासन से यही अपील है कि कम से कम इस छोटी बच्ची की पेंशन तो बना दे ताकि उसकी पढ़ाई में कोई बाधा न आए।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Rohtak News

Post A Comment:

0 comments: