Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

गौ माता को मिले "राष्ट्रमाता" का दर्जा, हर साल मनाया जाए "गौ दिवस"- जयहिंद

naveen-jaihind-rohtak-haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

naveen-jaihind-rohtak-haryana

रविवार को सामजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद के बाग़ में देशी टार्जन पहुंचा | 25 वर्षीय गौ भक्त संजय सिंह पूरे देश में "देशी टार्जन" के नाम से मशहूर है और इस देशी टार्जन ने गौ माता को "राष्ट्रमाता" का दर्जा दिलाने के लिए एक देश व्यापी मुहीम चलाई है | इसी मुहीम का समर्थन लेने रविवार को देशी टार्जन रोहतक सेक्टर - 6 के बाग़ में नवीन जयहिंद से मिलने पहुंचे |

नवीन जयहिंद ने देशी टार्जन की इस मुहीम का समर्थन करते हुए कहा कि गौ माता हमें पालती है तो हमारा फर्ज बनता है कि गौ माता को "राष्ट्रमाता" का दर्जा भी मिले | सैकड़ों दिवस मनाये जा रहे है तो साल में एक दिन हम गौ माता को भी दे सकते है | वे देशी टार्जन की मुहीम गौ माता को मिले "राष्ट्रमाता" का दर्जा और हर साल गौ दिवस मनाये जाने का तन-मन-धन से साथ है |

जयहिंद ने कहा कि देशी टार्जन में एक अलग ही शक्ति और दृढ - निश्चय है जिसकी वजह वे ऊँचे -ऊँचें पेड़ों पर चढ़ जाते है और पेड़ों के फूल -पत्तियां खा रहे है | लम्बे समय से अनाज का सेवन तक नहीं किया है | वे उनके पास मुहीम के समर्थन के लिए आये है और वे उनका तरीके से साथ देंगे |

जयहिंद ने बताया कि उनकी गौरी गाय  ने कोरोना काल में सैकड़ों लोगों को डिप्रेशन और कई तरह की बीमारियों से बचाया। उसी तरह से अगर लोग अपने आस -पास या घरों में गाय पालना शुरू करदे तो बहुत सारी बीमारियाँ तो अपने आप ख़त्म हो जाएँगी |  जयहिंद ने कहा कि गाय माता में एक अलग ही शक्ति होती है जिसे हम सबने महसूस भी किया है। हमें प्रकृति के पास रहना चाहिए जितना हो सके। इंसान को इतना स्वार्थी नहीं होना चाहिए कि वो सिर्फ अपने लिए सब करें ।

जयहिंद ने बताया कि वे खुद गौ भक्त है और उन्होंने अपनी गौरी गाय का जन्मदिवस  हजारों लोगों के साथ भंडारा कर मनाया था और उनके बछड़े "नंदी" का नामकरण भी किया था |

जयहिंद ने कहा कि सरकार गाय के नाम पर सिर्फ वोट बंटोरती है और राजनीति करती है । इसलिए गाय की बेकद्री हो रही है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Rohtak News

Post A Comment:

0 comments: