Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद के मुजेसर में बन रही अवैध फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग का शिकंजा

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 


*मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद द्वारा जिला फरीदाबाद के मुजेसर में अवैध निर्माण व खेड़ीरोड नहरपार में अवैध प्लाटिंग के सम्बंध में की गई कार्यवाही ।*

 

     दिनांक 16.10.2023 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि मुजेसर सैक्टर-22 के शमशान घाट के पास आटो पिन झुग्गियों के सामने इंडस्ट्रीयल ऐरिया में करीब 800 वर्गगज जमीन पर टिन शैड डालकर अवैध निर्माण किया जा रहा है। यदि संबंधित विभाग के साथ रेड की जाये तो इस अवैध निर्माण को रोका जा सकता है। 

       उपरोक्त सूचना के आधार पर श्री जगदीश निरीक्षक, शिव कुमार ASI मुख्यमंत्री उडन दस्ता (ह.) फरीदाबाद द्वारा श्री विनोद सिंह एस.डी.ओ व श्री करण सिंह जे.ई. नगर निगम बल्लबगढ जोन फरीदाबाद के साथ मुजेसर सैक्टर-22 के शमशान घाट के पास आटो पिन झुग्गियों के सामने इंडस्ट्रीयल ऐरिया में अल्फा कम्पोनेंटस प्राईवेट लिमिटिड के नाम से करीब 800 वर्गगज में किये जा रहे निर्माण का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौका पर अशोक निवासी गांव मुजेसर हाजिर मिला। संयुक्त टीम द्वारा अशोक उपरोक्त से कम्पनी निर्माण से सम्बंधित सी.एल.यू, नक्सा, आदि पेश करने बारे कहा, लेकिन वह मौका पर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। 

       इस अवैध निर्माण के संबंध में श्री विनोद सिहॅ एस.डी.ओ द्वारा अवगत कराया गया कि यह अवैध निर्माण करीब 15 दिन पहले से ही उनके संज्ञान में है तथा इस संबंध में अवैध निर्माण को मौका पर रूकवाते हुये दिनांक 25.09.2023 को मै. अल्फा कम्पोनेंटस को कारण बताओं नोटिस व दिनांक 03.10.2023 को अवैध निर्माण गिराये जाने बारे नोटिस जारी किया गया था। लेकिन निर्माणकर्ता द्वारा मौका देखकर शनिवार व रविवार को निर्माण कार्य करते हुये अधूरे कार्य को पूरा करने का प्रयास किया गया है। जिस संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करते हुये श्री विनोद कुमार एस.डी.ओ. द्वारा सीलिंग की कार्यवाही करते हुए इस फैक्टरी/अवैध निर्माण के मैन गेट को सील कर दिया गया है।

  उसके उपरांत दिनांक 17.10.2023 को सूचना प्राप्त हुई कि नगर निगम विभाग द्वारा लगाई गई सील को तोड़ दिया गया है। इस मामले में नगर निगम बल्लबगढ़ जॉन के अधिकारियों को अवगत कराते हुए उचित कानूनी कार्यवाही अनुरोध किया गया। जिज़ सम्बंध में श्री विनोद SDO ने निर्माणकर्ता के विरुद्ध बिना अनुमति के सील तोड़ने पर थाना मुजेसर में अभियोग अंकित कराया गया है व तोड़फोड़ कार्यवाही करने के लिए उपयुक्त महोदय से अनुरोध किया गया है। 


दूसरी सूचना

 दिनांक 16 अक्टूबर 2023 को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद को सूचना प्राप्त हुई कि खेड़ीपुल चोक से भुपानी रोड पर अमोलिक टावर के पीछे न्यू भारत कॉलोनी में करीब चार एकड़ कृषि भूमि पर सुमेश चंदीला निवासी गांव बुढेना जिला फरीदाबाद द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही है। यदि संबंधित विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर मौका निरीक्षण किया जाए तो अवैध प्लाटिंग का मामला सामने आ सकता है।

      उपरोक्त सूचना के आधार पर श्री राजेन्द्र कुमार उप निरीक्षक मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम द्वारा श्री निरंजन सिंह कनिष्ठ अभियंता कार्यालय डी.टी.पी. फरीदाबाद के साथ उपरोक्त प्लाटिंग स्थल का निरीक्षण किया गया तथा मौका पर पड़ताल की गई।

     मौका पर पड़ताल पर ज्ञात हुआ कि गांव बसेलवा जिला फरीदाबाद की राजस्व संपदा में करीब 4 एकड़ कृषि भूमि जिसके मालिक वीरपाल, चरणी, प्रेम सिंह पुत्र श्री झंडू निवासी गांव खेड़ी कला जिला फरीदाबाद है जिस पर सोमेश द्वारा अवैध प्लाटिंग की जानी पाई गई। निरीक्षण के दौरान सोमेश चंदीला इस कृषि भूमि पर प्लाटिंग करने बारे कोई अनुमति पेश नहीं कर सका। इस अवैध प्लाटिंग के संबंध में  डी.टी.पी. ई. कार्यालय द्वारा अवैध प्लॉटिंग कर्ता व भूमालिक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी

     निरीक्षण के दौरान इस अवैध प्लाटिंग स्थल पर एक अवैध बोरवेल भी लगाया जाता मिला। जिसके संबंध में कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस थाना खेड़ीपुल व श्री राजकुमार सहायक अभियंता नगर निगम फरीदाबाद, ओल्ड जॉन को भी कार्रवाई के लिए मौका पर बुलाया गया जिनके द्वारा अवैध बोरवेल करने वाले सलीम ठेकेदार व जमीन मालिक के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: