इस मौके पर बलजीत कौशिक ने दीपिका का मुंह मीठा कराया और कहा कि दीपिका ने यह उपलब्धि हासिल करके न केवल तिगांव बल्कि फरीदाबाद का नाम देशस्तर पर विख्यात किया है और पूरे तिगांव सहित फरीदाबाद के लोगों को इस बेटी पर नाज है।
उन्होंने कहा कि इरादे अगर प्रबल हो तो हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है और ऐसा ही कुछ कर दिखाया है, दीपिका ने, जिन्होंने अपनी मेहनत की बदौलत पायलट तक का सफर तय किया और आज पूरे क्षेत्र को इस बेटी की उपलब्धि पर नाज है।
इस मौके पर बलजीत कौशिक सहित उपस्थित गणमान्य लोगों ने दीपिका को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनके परिजनों को अपनी बेटी को इस लायक बनाने के लिए उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर योगेश अधाना, सुनील अधाना, डा. सौरभव वाईसी पे्रसीडेंट एआईसीसी, प्रवेश अधाना, जगन अधाना, वेदपाल भाटी, अमित भाटी, बिजेंद्र मावी, बाबू अधाना, राजबीर चौहान चेयरमैन, देवेंद्र दीक्षित सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: