Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

भगवान श्री राम से मिलती है त्याग और समर्पण के भावना की सीख - विजय प्रताप सिंह

Vijay-Pratap-Singh-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 फरीदाबाद : भगवान श्रीराम की मर्यादा और सीमाओं की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है विजयादशमी और हम सब मिलकर इसको धूमधाम से मनाते हैं। कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे थे। इस मौके पर लोगों का अपार प्यार एवं समर्थन उनको मिला। विजय प्रताप ने कहा कि भगवान राम के जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद जब भगवान राम का अगले दिन राज्याभिषेक होने वाला था, उससे एक दिन पहले शाम माता कैकेयी ने महाराज दशरथ से राम के वनवास का वचन मांगा। अगर राम कहते थे कि मैं नहीं जाता कल राजा बनूंगा तो जनता उनका साथ देती लेकिन वे मुस्कुराते हुए वनवास को चले गए। इससे उनकी त्याग एवं समर्पण की भावना का पता चलता है और हमें भी जीवन में लालच का त्याग करना चाहिए। 

विजय प्रताप ने कहा कि हमें देश में राम राज्य की कल्पना करनी चाहिए। एक ऐसा देश जहां सभी को मुफ्त शिक्षा, मुफ्त इलाज और कोई भी भूखा न सोए। इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा। विजय प्रताप एन.एच.3 ए ब्लॉक, एन.एच.1 जे ब्लॉक, एन.एच.1 एच ब्लॉक में आयोजित रावण दहन कार्यक्रमों में शामिल हुए जहां पर उनको लक्ष्मीकांत बिल्ला, नवीन नागिया, मुकेश गेरा, गुलशन नागपाल, सुभाष बवेजा, घनश्याम सेतिया, नरेश भड़ाना, रामा भाटिया, वरिंदर सिंह, गोलू, मनी भाटिया, मोहित भाटिया, गर्वित, विश्वास कपूर, अमन रात्रा, राकेश भाटिया प्रधान बन्नुवल वेलफेयर एसोसिएशन , संजीव ग्रोवर, अल्केश कुमार, अजय नाथ, मनीष चढ़ा, अक्षय नौनिहाल, कुलवंत सिंह, ढिल्लो अंकल, मनोज जायसवाल, इशांत कथूरिया, राहुल सरदाना, कमल खरबंदा, चाहत कुकरेजा, दिशांत खत्री, बिन्नी गुलाटी, ऋषभ बत्रा, मनीष भाटिया एवं भारत अरोड़ा आदि ने जोरदार स्वागत किया। विजय प्रताप ने 3 नंबर ए ब्लॉक में 51 हजार, 1 एच ब्लॉक में 1 लाख 51 हजार एवं जे ब्लॉक में 51 हजार रुपए सहायता राशि भेंट की।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: