Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

भगवान् की मूर्तियों में 172 किलों गांजा, STF पलवल इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने 4 तस्करों को फरीदाबाद से पकड़ा

STF-Palwal-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

पलवल -  पुलिस अधीक्षक STF  वसीम अकरम IPS,  यशवंत यादव HPS/DSP STF पलवल के दिशानिर्देश अनुसार इंस्पेक्टर . अनिल छिल्लर इंचार्ज STF Unit Palwal की अगुवाई मे STF टीम पलवल के द्वारा हरियाणा राज्य मे मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री की रोकथाम हेतू कार्य करते हुए ओल्ड रेलवे स्टेशन फरीदाबाद से अन्तर राज्य नशा तस्कर गिरोह के 4 सदस्यो कृपाल पुत्र वजीर, रामकुमार पुत्र वजीर, संदीप पुत्र रामकुमार व कुलदीप पुत्र रामकुमार सभी निवासीगण बोस्ती थाना टोहाना जिला फतेहाबाद से 172.700 किलो ग्राम गांजा पत्ती बरामद होने पर ASI जमशेद STF Unit Palwal द्वारा थाना सैक्टर 17 फरिदाबाद मे मुकदमा न0   दिनांक 28.10.2023 धारा 20b(ii)(c)-61-85 NDPS Act थाना सैक्टर 17 फरिदाबाद  दर्ज कराया गया है । 

इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि उक्त बरामद नशीले पदार्थ गाजा की बाजार मे करीब 14 लाख रुपए कीमत है । अभियोग का आगामी अनुसंधान STF Unit पलवल द्वारा अमल मे लाया जा रहा है । जो आरोपीयान को कल पेश अदालत किया जाकर पुलिस रिमाण्ड लिया जायेगा वा गांजा पत्ती बेचने और खरीदने वाले अन्य अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफतार किया जायेगा । उन्होंने ने बताया कि इन आरोपियों को सेक्टर 17 फरीदाबाद थाना क्षेत्र के सेक्टर 20 के पास से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया क़ि आरोपी भगवान् की मूर्तियों की बीच में 172 किलो गांजा छुपा कर ले जा रहे थे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: