पलवल, 25 अक्तूबर। द सहकारी चीनी मिल की प्रबंध निदेशक शशि वसुंधरा ने बताया कि बुधवार को दोपहर बाद 3 बजे गन्ना विभाग के प्रागंण में गन्ना किसानों को ऑनलाईन टोकन सिस्टम के विषय में जानकारी देने व परीक्षण कराने के लिए बुलाया गया, जिसमें कॉफी किसानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर ऑनलाईन टोकन सिस्टम के बारे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर व गन्ना विभाग के कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की।
इसके साथ ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनिल कुमार ने ऑनलाईन टोकन सिस्टम के प्रति समस्याओं व शंकाओं का मौके पर ही किसानों को समझाकर समाधान किया।
ऑनलाईन टोकन सिस्टम के द्वारा किसान अपने घर से ही अपने गन्ने की पर्ची का टोकन लगा सकेंगे। इस सिस्टम से मिल के गन्ना यार्ड में किसानों के 50 से अधिक ट्रैक्टर नहीं होंगे और किसान बहुत कम समय में अपना गन्ना मिल पर डाल सकेगा, जिससे किसानों का समय खराब होने से बचेगा तथा मिल यार्ड में गन्ने की भीड एकत्रित नहीं होगी। इस मौके पर गन्ना विभाग के कर्मचारी, मिल क्षेत्र के किसान एवं सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनिल कुमार मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: