पंजाब सरकार माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए हरियाणा को हक़ का पानी दे ताकि हरियाणा के किसानों की बंजर पड़ी जमीन पर खेती कर सके | हरियाणा तो वैसे भी मान साहब की ससुराल है तो हरियाणा के प्रति उनकी और अधिक जिम्मेदारी बनती है कि वे यहाँ के किसानों के लिए इतना तो कर ही सकते है
जयहिंद ने कहा कि हरियाणा की जनता को दोगले नेता, दोगले दल वालों से लोगों को सावधान रहना होगा | हरियाणा की लगभग 10 लाख एकड़ जमीन बिना पानी बंजर पड़ी है और 60 % लोगों तक शुद्ध पानी नहीं पहुँच पा रहा है जिसकी वजह से लोग बीमार हो रहे है |
जयहिंद ने कहा कि 22 अक्टूबर को रोहतक में एक पंचायत की जा रही है जिसमे पुरे प्रदेश से लोग आयेंगे और सर्वसम्मती से आगे की रणनीति पर फैसला लिया जायेगा |
जयहिंद ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को उनके जन्मदिन शुभकामनायें देते उनके लम्बे, खुशहाल व् स्वस्थ जीवन की कामना की |
Post A Comment:
0 comments: