Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हमास जैसे रात में मेरे घर किया गया हमला, जयहिंद मर सकता है डर नहीं सकता CM साहब

NAVEEN-JAIHIND-ROHTAK-HARYANA
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

NAVEEN-JAIHIND-ROHTAK-HARYANA

सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद ने शुक्रवार को रोहतक सेक्टर 6 स्तिथ बाग़ से सरकार पर आग उगल रहे थे | कारण था प्रशासन का अल सुबह अँधेरे में बुलडोजर लेकर बाग़ पर कब्जा लेने पहुंचना था|

बाग़ में नवीन जयहिंद और चार साथियों के साथ सो रहे थे तो बिना किसी पूर्व सुचना के एचएसवीपी के अधिकारी और सैकड़ों पुलिसकर्मी बुलडोजर के साथ पहुंचें |

प्रशासन ने बिना किसी अनाउंसमेंट के सीधा बाग़ के गेट पर बने कमरे को गिराना शुरू कर दिया | इस कमरे में नवीन जयहिंद के साथी सोनू मलिक, नवीन मलिक, धर्मेन्द्र सो रहे थे | जब छत गिरने लगी तो उन्हें कुछ गड़बड़ का अहसास हुआ , बाहर निकल कर सोनू मलिक ने देख तो प्रशासन बुलडोजर से कमरे को ढाह रही थी | 

सोनू मलिक ने बिना देरी किये दूसरे साथियों का नींद से जगाया और अपनी सभी जान बचाकर निकले | सोनू मलिक ने पत्रकारों को बताया कि अगर थोड़ी सी भी देर हो जाती तो उन सब की जान को खतरा बन सकता था | प्रशासन और सरकार की इतनी कायरतापूर्ण कार्यवाही हरियाणा के इतिहास में नही हुई होगी |

जयहिंद ने प्रशासन की इस तरह से बिना सुचना कार्यवाही पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वे इस देश के नागरिक है न कि कोई आतंकवादी है| इस तरह से पाकिस्तानी या फिर हमास के हमलवारों ने धावा किया था |हमें अपना सामान उठाने तक का मौका नहीं गया |  

शेड के नीचे तख़्त, कुर्सियां व् कुछ सामान रहा हुआ था जो अब भी मलबे के नीचे दबा हुआ है, अगर उन पर कोई सो रहा होता तो वो मर भी सकता था या गंभीर चोट लग सकती थी |उन्होंने अधिकारी स्वेता सुहाग से जब इस बारे में पूछा तो कहा कि उपर से आदेश है वो कुछ नहीं कर सकती |

जयहिंद ने आगे कहा कि सुबह चार बजे इस तरह चोरी छिपे पुलिस वालों को भेज कर सरकार ने अपनी कायरता का परिचय दिया है | सरकार हमें हमास के आंतकवादी समझ रही है या फिर खुद हमास के  आतंकवादी है तभी ऐसी ओछी हरकत की गई है| आज हमारे घर को सरकार उजाड़ रही है कल जनता सरकार को घर से निकाल कर बेघर करेगी तब कहा जायेंगे मुख्यमंत्री | 

नियमों को मानने वाले ये भी तो बताये कि हाईकोर्ट से उपर सुप्रीम कोर्ट है और 90 दिन का वक्त मिलता है अभी तो सिर्फ एक महिना हुआ है | जब एचएसवीपी के अधिकारी स्वेता सुहाग को कागज दिखाए गये तो उन्होंने कहा कि वे नहीं जानती उन्हें बाग़ को ढाहने के आदेश मिले है वो इस बारे में कुछ नहीं कर सकती है | हमने इस जमीन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अपील की हुई है और सभी दस्तावेज दिखाने की कोशिश भी की लेकिन वो कुछ भी मानने को तैयार नहीं थी |

जयहिंद ने कहा कि अगर सरकार इतना ही कोर्ट का आदेश मानती है तो पहले एसवाईएल पर माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना करवाए | केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है और हरियाणा में बीजेपी की | मैंने पहले भी कहा कि सभी राजनीतिक दल एसवाईएल पर अपना रुख स्पष्ट करें | 

नवीन जयहिंद से अगर सरकार को इतनी ही खुंदक है तो वे सड़क पर भी रहने को तैयार है उनका जीवन होस्टल, मंदिर, मठ व गुरुद्वारों में गुजरा है | लेकिन किसी से दबेगा नहीं | नवीन जयहिंद की रगों में खून है पानी नहीं | जयहिंद न तो टूटेगा और न झुकेगा | जनता की आवाज उठाने की यही सजा है तो हर सजा के लिए तैयार है |

जैसे ही जयहिंद सेना के समर्थकों को सरकार की इस कायरतापूर्ण कार्यवाही का पता चला तो नवीन जयहिंद के समर्थन के सैकड़ों लोग वहां पहुँच गये और उनके साथ संघर्ष में पहली कतार में खड़े होने की बात कहि और सरकार की कार्यवाही की कड़ी निंदा की |

युवाओं ने दिया अपने बाग़ में रहने का न्योता

जैसे ही सोशल मीडिया पर बाग़ में प्रशासन द्वारा उनके निवास स्थान को नुकसान पहुँचाने व् कब्जे की बात वायरल हुई तो सैकड़ों युवाओं ने नवीन जयहिंद को अपने घर रहने का न्योता दे डाला | वही एक समर्थक ने तो अपने दो एकड़ बाग़ में रहने तक कह दिया जब तक वे चाहे आराम से रह सकते है |

जयहिंद ने युवाओं के इतने समर्थन और प्यार का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके पास इस भाईचारे के अलावा कुछ नहीं है | रहने को तो वे रोड़ पे झुग्गी झोपडी में भी रह लेंगे | लेकिन उनके साथ बाग़ में सैकड़ों पशु -पक्षी भी रहते है | उनके बसेरे को उजाड़ कर सरकार ने नवीन जयहिंद से सीधी टक्कर ली है | अगर सरकार में दम था तो वे दिन में आते ऐसे सोते हुए पर हमला करना कायरों के काम होते है |

22 अक्टूबर को बाग़ में ही होगी पंचायत , सरकार चाहे कितने औछे हथकंडे अपना ले - जयहिंद

नवीन जयहिंद ने रविवार 22 अक्टूबर को होने वाली पंचायत पर कहा कि वे अपने लिए एसवाईएल का पानी नहीं मांग रहे है | प्रदेश की जनता और किसानों के लिए ये मुद्दा उठाया है | प्रदेश की 10 लाख एकड़ जमीन बंजर पड़ी है और 60 % जनता को शुद्ध पीने का पानी तक नहीं मिल रहा है | 

कोई भी राजनीतिक  दल इस मुद्दे पर खुल कर क्यों नहीं बोल रहा है | 22 को पुरे प्रदेश से यहाँ लोग पहुंचेंगे और माता की कढ़ाई भी की जाएगी | अगर सरकार को देवी माँ से भी परेशानी है तो उस दिन खुद मुख्यमंत्री आये कब्ज़ा लेने के लिए |

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Rohtak News

Post A Comment:

0 comments: