इस कार्रवाई को जयहिंद ने उनका जनता के मुद्दों के लिए आवाज उठाना बताया है।
जयहिंद ने कहा कि सुबह चार बजे इस तरह चोरी छिपे पुलिस वालों को भेज कर सरकार ने अपनी कायरता का परिचय दिया है | सरकार हमें हमास के आंतकवादी समझ रही है या फिर खुद हमास के आतंकवादी है तभी ऐसी ओछी हरकत की गई है| आज हमारे घर को सरकार उजाड़ रही है कल जनता सरकार को घर से निकाल कर बेघर करेगी तब कहा जायेंगे मुख्यमंत्री |
जयहिंद ने कहा कि अगर सरकार इतना ही कोर्ट का आदेश मानती है तो पहले एसवाईएल पर माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना करवाए | केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है और हरियाणा में बीजेपी की | मैंने पहले भी कहा कि सभी राजनीतिक दल एसवाईएल पर अपना रुख स्पष्ट करें |
नवीन जयहिंद से अगर सरकार को इतनी ही खुंदक है तो वे सड़क पर भी रहने को तैयार है उनका जीवन होस्टल, मंदिर, मठ व गुरुद्वारों में गुजरा है | लेकिन किसी से दबेगा नहीं | नवीन जयहिंद की रगों में खून है पानी नहीं | जयहिंद न तो टूटेगा और न झुकेगा | जनता की आवाज उठाने की यही सजा है तो हर सजा के लिए तैयार है |
उन्होंने बताया कि रविवार को इसी बाग़ में पुरे प्रदेश की जनता एसवाईएल पर होने वाली पंचायत में भाग लेगी | हर जिले से किसान व् युवा इस पंचायत में हिस्सा लेंगे | ये पंचायत वे अपने लिए नहीं बल्कि प्रदेश के किसानों व् जनता के लिए है जिनकी जमीन बंजर पड़ी है और पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है |
वही जयहिंद के समर्थन में पुरे प्रदेश की जनता उतर आई है | कोई उन्हें अपने घर में रहने के लिए कह रहा है तो कोई उनके नाम प्लाट तो कोई बाग़ ही उनके रहने के लिए दे रहा है |
वही खरेटी गांव के सरपंच जगबीर पहलवान ने नवीन जयहिंद का समर्थन करते हुए कहा जो सरकार ने नवीन जयहिंद के बाग(घर)में कायराना हरकत की है वो बिल्कुल सही नही है, सरकार में दम था तो वह पहले नोटिस जारी करती या समय निश्चित करती उसके बाद कोई कार्यवाही करती |
लेकिन सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया बल्कि रात में अंधेरे में चोरों की तरह आ कर बाग का गिरने का काम किया| जिसकी वो और उनका पूरा गाँव कड़ी निंदा करता है | साथ पूरे गाँव के साथ वे नवीन जयहिंद के साथ तन-मन-धन से खड़े है |
सरपंच ने पत्रकार साथियो से बात करते हुए कहा की नवीन जयहिंद एक समाज सेवी है और 36 बिरादरी की आवाज उठाते है,जब भी किसी बिरादरी के लोगों पर किसी भी तरह की समस्या आती है तो ऐसे में नवीन जयहिंद सदैव सबसे आगे खड़े मिलते हैं और ऐसे इंसान के साथ सरकार ने बहुत नाइंसाफी की है इसका हर्जाना सरकार को भरना पड़ेगा और syl पर जो रविवार 22 अक्टूबर को नवीन जयहिंद ने पंचायत बुलाई है उसमे हम जरूर पहुंचेंगे क्योंकि syl हरियाणे का हक है और हम अपना हक इस सरकारों से ले कर रहेंगे |
Post A Comment:
0 comments: