जयहिंद ने बताया कि विभाग व सरकार बिना किसी सिर -पैर के इस केस को खिंच रही है | वो तो सिर्फ किसानों की समस्या का समाधान करवाने के लिए सिंचाई विभाग में गये था | जहाँ पर सिंचाई विभाग के कर्मचारियों का अड़ियल रवैया रहा था |
वे जनता की समस्याओं के लिए हमेशा सड़कों पर संषर्ष करते रहे है | ऐसे में ये केस भी जनता की हक़ की आवाज उठाने के लिए हुआ है | इसमें भी सरकार के पास साबित करने के लिए कुछ नहीं है बस कोर्ट से तारीख पे तारीख ले रही है | ताकि नवीन जयहिंद को परेशान किया जा सके | लेकिन नवीन जयहिंद एक केस क्या एक दर्ज केस और हो जाए तो भी जनता की आवाज उठाना बंद नहीं करेगा |
जयहिंद ने वही रविवार 22 अक्टूबर को SYL पर होने वाली रोहतक पंचायत पर भी कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट आदेश दे चुकी है कि पंजाब सरकार SYL नहर का निर्माण करें अगर पंजाब नहीं बनाता है तो केंद्र सरकार इस नहर के निर्माण के कार्य को पूरा करें |
हरियाणा के लोग अपने हक़ का पानी मांग रहे है | प्रदेश की लाखों एकड़ जमीन बंजर पड़ी है | पंजाब की जनता हरियाणा के किसानों को पानी देना चाहती है लेकिन वहां की सरकार और राजनीतिक दल एसवाईएल पर सिर्फ राजनीति कर रहे है |
जयहिंद ने कहा कि हरियाणा की जनता को दोगले नेता, दोगले दल व् दोगली बात वालों से लोगों को सावधान रहना होगा | हरियाणा की लगभग 10 लाख एकड़ जमीन बिना पानी बंजर पड़ी है और 60 % लोगों तक शुद्ध पानी नहीं पहुँच पा रहा है जिसकी वजह से लोग बीमार हो रहे है | 22 अक्टूबर को रोहतक में प्रदेश भर से लोग आयेंगे और इस पर आगे की रणनीति तैयार करेगे |
Post A Comment:
0 comments: