सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद ने जैसे प्रदेश के बुजुर्गों, दिव्यंगों व् विधवा महिलाओं की समस्याओं का समाधान करने की ठान ली | बीते दिनों कुछ बुर्जुर्गों ने पेंशन न मिलने की वजह से नवीन जयहिंद को फरियाद लगाई थी | इसी कड़ी में आज वे धामड गाँव में पहुंचे | इस गांव के 600 से भी ज्यादा बुजुर्गों, दिव्यंगों व् विधवा महिलाओं की पेंशन रुकी हुई है |
जब नवीन जयहिंद गाँव में पहुंचे तो वहाँ सैकड़ों बुजुर्गों ने उनके सामने अपनी समस्या रखी | नवीन जयहिंद ने मौके पर भी पेंशन बांटने वाले पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी बात की | पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी ने नवीन जयहिंद को बताया कि सरकार द्वारा उन्हें जो डिवाइस दिया गया है उसमे समस्या होने की वजह से वो पेंशन नहीं बाँट पा रहे है | वही सरकार द्वारा इन्टरनेट के कोई पुख्ता इन्तेजाम न होने की वजह से गाँव वालों और कर्मचारी दोनों को समस्या आ रही है | इसकी वजह से पेंशन बांटने में भी देरी हो जाती है |
जयहिंद ने इंटरनेट की समस्या पर कहा कि सरकार एक तरफ तो डिजिटल इंडिया का राग आलाप रही वही पोस्ट ऑफिस जो कि सरकारी विभाग है एक वाई-फाई ( Internet ) तक नहीं दे रही है | मुख्यमंत्री और उप -मुख्यमंत्री इ -लाइब्रेरी गाँव में खोल रहे है और विभाग में वाई-फाई नहीं होना सरकार की पोल खोल रहा है |
जमीनी हकीकत कुछ और है | इतने बड़े गावं के पोस्ट ऑफिस में इन्टरनेट तक की सुविधा नहीं है| जिसकी वजह से गाँव के सैकड़ों बुजुर्गों , दिव्यंगों व विधवा महिलाओं को परेशानी हो रही है |
जयहिंद ने वही गाँव वालों से कहा कि कर्मचारी के साथ सहयोग करें व जो भी गाँव के हित में हो फैसला ले | अगर सरकार के पास वाई-फाई लगवाने के पैसे नहीं है तो गाँव वाले चंदा इकट्ठा करके लगवा ले |
वही गाँव में एक दिव्यांग लड़की की पिछले एक साल से चंडीगढ़ तक के चक्कर काटने के बाद भी न तो पेंशन बन रही और न ही वोट कार्ड बना रहा है | उसने भी नवीन जयहिंद के सामने अपनी समस्या रखी और उन्होंने तुरंत एडीसी ऑफिस में फ़ोन किया और लड़की की समस्या से अवगत कराया |
कर्मचारी ने तुरंत ही दिव्यांग लड़की को अपने ऑफिस का पता दिया व सभी जरुरी दस्तावेजों के साथ आने को कहा | साथ ही नवीन जयहिंद ने कहा कि लड़की सिर्फ एक बार ही उनके ऑफिस में आएगी अगर बाद में विभाग को अगर किसी कोई काम होता है तो उन्हें खुद गाँव आना पड़ेगा |
Post A Comment:
0 comments: