फरीदाबाद। हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा है कि युवा जोड़ो-हरियाणा जोड़ो कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि प्रदेश युवा कांग्रेस आने वाले दिनों में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रयासरत युवाओं को एक साथ संगठित करके उनसे जुड़े विभिन्न मुद्दों को सरकार के समक्ष प्रखरता से उठाने का कार्य करेगी। यह एक ऐसा अनोखा कार्यक्रम होगा जिसके माध्यम से हर वर्ग का युवा एक मंच पर आएगा और अपनी समस्या व अधिकारों की आवाज को दृढ़ता से सरकार के समक्ष रखेगा। श्री बुद्धिराजा रविवार को अग्रवाल धर्मशाला ओल्ड फरीदाबाद में जिला युवा कांग्रेस फरीदाबाद के अध्यक्ष नितिन सिंगला द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में दिव्यांशु बुद्धिराजा के अलावा मुख्यातिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व हरियाणा प्रभारी प्रदीप सूर्या, राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस व हरियाणा सहप्रभारी अरूणा महाजन भी मौजूद रहे। प्रदेश उपाध्यक्ष किशन राव, प्रदेश महासचिव व जिला प्रभारी अंशु भारद्वाज, कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष गुडग़ांव शहरी, प्रदीप, राजेश खटाना, विकास वर्मा व अन्य हरियाणा युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने युवा कांग्रेस द्वारा युवा जोड़ो-हरियाणा जोड़ो अभियान की शुरुवात की व जिला कार्यकारिणी का भी गठन किया। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर युवा जिला कांग्रेस अध्यक्ष नितिन सिंगला के संयोजन में दिव्यांशु बुद्धिराजा सहित अन्य युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया।
दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को प्रभावित करने वाले सात मुख्य मुद्दे बेरोजगारी, अग्निवीर सेना भर्ती, नशा, सरकारी भर्तियाँ, विदेशी पलायन, शिक्षा, खेल आदि के तहत नौजवानों को इस अभियान के तले जोडऩे की बात कही , उन्होंने बताया कि प्रदेश का युवा आज इन समस्याओं से जूझ रहा है, और इन समस्याओं का क्या समाधान हो सकता इस विषय पर युवा कांग्रेस इस अभियान के माध्यम से युवाओं के बीच जाकर संवाद कार्यक्रम करेगी। उन्होंने कहा कि हम एक युवा राष्ट्र है, और अगर किसी प्रदेश का युवा अगर हर समय दिक्कत और परेशानियों से ही घिरा रहेगा तो फिर उस प्रदेश का न तो कोई विकास हो सकता और न ही उस प्रदेश का कोई भविष्य सोचा जा सकता है, इसलिए युवा जोड़ो-हरियाणा जोड़ो अभियान के माध्यम से युवा कांग्रेस इन सभी विषयो पर युवाओं के साथ संवाद करेगी और उन समस्याओं के लिए सरकार से संघर्ष भी करेगी।
उन्होंने कहा कि एचएसएससी /एचपीएससी द्वारा भर्ती परीक्षाओं में किया जा रहा भ्रष्टाचार, लापरवाही व गलत कायदे-कानून से की जा रही भर्तियों के खिलाफ भी हरियाणवीं युवाओं को लामबंद कर सरकार पर नकेल कसने का कार्य इस अभियान के माध्यम से करेगें। उन्होंने बताया कि इस अभियान में इसके साथ साथ संगठन विस्तार कार्यक्रम भी किए जाएँगे , जिसमें जिला,विधानसभा व ब्लॉक इकाइयों का गठन व लीगल, डॉक्टर , रीसर्च , आदि सेल के गठन भी इसी अभियान के माध्यम से किए जाएंगे।
इस दौरान युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने जिला फरीदाबाद युवा शहरी की कांग्रेस कार्यकारिणी घोषित करते हुए बताया कि कार्यकारिणी में चार वाइस प्रेसीडेंट, 17 महासचिव नियुक्त किए है, जिनमें निशा गौतम, नदीम खान, नेहरू शर्मा, रविन्द्र बैंसला को वाइस प्रेसीडेंट, अकुंर कंवर, अशुंल भारद्वाज, मोहन चौहान, पंकज अरोड़ा, आनंद राजपूत, विनोद रावत, अमित कुमार, अमित गुप्ता, दीपक डोबरियाल, शिवा करदम, दुर्गा प्रसाद, निशांत ठाकुर, रवि शेखर, सलमान, मंसूरी, सोनू नागर, बंटी चौधरी व राकेश जैन को जनरल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है, जबकि विनय भाटी सोशल मीडिया को-कोर्डिनेटर हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस, आकाश गुप्ता सोशल मीडिया कोर्डिनेटर फरीदाबाद लोकसभा युवा कांग्रेस, ललित शर्मा मीडिया कार्डिनेटर जिला फरीदाबाद फरीदाबाद युवा कांग्रेस, शिवम पाण्डेय जिला फरीदाबाद सोशल मीडिया कोर्डिनेटर युवा कांग्रेस की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कार्यक्रम के अंत में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने पहुंचकर सभी नवनियुक्त युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा और उम्मीद जताई कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी पूरी तत्परता से कार्य करके कांग्रेस संगठन को मजबूत करेंगे। इस अवसर पर बालू सिंह एडवोकेट,कपूरचंद अग्रवाल, अरविंद गोयल, सुरेंद्र अग्रवाल, जनैल हसन, चौ. मनसा गुर्जर, राजकुमार गुप्ता, हरिलाल गुप्ता, सूरज ढेढा, गुलाब सिंह गुडडू, लाला शर्मा, विकास दायमा, शुगनचंद जैन, सुभाष पांचाल, ओपी भाटी, सुरेंद्र यादव, कर्मवीर खटाना, खुशबू खान, विजय कुमार, संतलाल रावत, सहित अनेकों युवा कांग्रेस के कार्यकर्तागण मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: