तेवतिया पाल व डीग बारहे के नेतृत्व में 52 पाल ने सभी वरिष्ठ लोगों को निमंत्रण देने भी प्रारंभ कर दिए हैं, इस कड़ी में गत दिवस हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा को तेवतिया पाल के प्रधान चौधरी विजेंद्र सिंह और डीग बारहे के सरदारों के साथ निमंत्रण दिया। जिसको सहर्ष स्वीकार करते हुए चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वह 52 पाल की इस कथा में जरूर हिस्सा लेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने 52 पाल के सरदारों का उनके निवास स्थान पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत सत्कार भी किया। इस कथा के विषय में अधिक जानकारी देते हुए तेवतिया पाल के प्रधान चौधरी विजेंद्र सिंह ने बताया कि 52 पाल की कथाओं का पुराना इतिहास है, और समय-समय पर इस क्षेत्र में इस तरह की कथाएं होती रही हैं ।
इस बार डीग गांव में इस कथा का जिम्मा जैलदार परिवार के युवा समाजसेवी सुरेंद्र तेवतिया ने संभाला है। इस कथा के लिए पूरी व्यवस्था का जिम्मा 52 पाल और डीग बारहे के सरदारों ने संभाला हुआ है। उनके अनुसार गत दिवस डीग बारहे के साथ-साथ 52 पाल के चौधरियों की पंचायत हुई, जिसमें 52 पाल के तहत आने वाले बदरपुर से लेकर भरतपुर और सोहना से लेकर मोहना-बागपुर तक के क्षेत्र को अलग-अलग वार्ड में बांटा गया है । प्रत्येक वार्ड के लिए संबंधित पाल और सरदारी की ड्यूटी निमंत्रण के लिए लगाई गई है।
उन्होंने कहा कि इस 52 पाल की कथा के लिए आम जन के साथ-साथ 36 बिरादरी के सभी चौधरियों एवं क्षेत्र के प्रमुख नेताओं को भी निमंत्रण दिया जाएगा । चौधरी विजेंद्र सिंह के अनुसार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी, प्रदेश कैबिनेट के सभी मंत्रियों, पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ,पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री कैप्टन अभिमन्यु,आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील गुप्ता,प्रचार प्रमुख अशोक तंवर ,कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौधरी रणदीप सिंह सुरजेवाला, महाराजा विश्वेंद्र सिंह ,उत्तर प्रदेश के गन्ना एवं चीनी विभाग के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी सहित केंद्र के विभिन्न मंत्रियों एवं सांसदों को इस कथा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
इस विषय में जानकारी देते हुए हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी करण सिंह दलाल ने बताया कि हरियाणा में विशेषकर इस बृज क्षेत्र में 52 पाल की कथा का अपना अलग महत्व है । इस आयोजन के लिए जैलदार परिवार के सुरेंद्र तेवतिया बधाई के पात्र हैं । चौधरी करण सिंह दलाल के अनुसार इस कथा में लाखों की संख्या में लोग देसी घी में तैयार भगवान श्री सत्यनारायण का प्रसाद ग्रहण करेंगे, जो कि इस क्षेत्र की एकता आपसी भाईचारे और प्रेम का परिचायक होगा ।
कथा के संयोजक हरियाणा सरकार में चेयरमैन रहे चौ. सुरेंद्र तेवतिया ने बताया कि 52 पाल की इस कथा का आयोजन वह अपने माता-पिता की स्मृति में कर रहे हैं । इस कथा की पूरी जिम्मेवारी 52 पाल तथा डीग बारहे के चौधरियों ने संभाली हुई है ।
उन्होंने बताया कि जहां 36 बिरादरी के एक-एक व्यक्ति को निमंत्रण देने का प्रयास किया जा रहा है वही उनकी सभी लोगों से यह अपील भी है कि वह 52 पाल की इस कथा में निमंत्रण स्वीकार करें और कथा का प्रसाद ग्रहण करें। श्री तेवतिया के अनुसार 52 पाल और डीग बारही के चौधरी दिन-रात एक कर इस कथा की व्यवस्था बनाने में लगे हैं, जिसके लिए वह सभी पालों की चौधर और डीग बारहे के चौधरियों का आभार भी व्यक्त करते हैं ।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से इस कथा की तैयारी चल रही है और इस कथा को लेकर उत्साह है, उसके बाद उनका विश्वास है कि भगवान श्री सत्यनारायण का आशीर्वाद सबको अवश्य मिलेगा।
Post A Comment:
0 comments: