फरीदाबाद, 18 अक्टूबर। डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त माह अक्टूबर में किसानों के खाते में डाली जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक 25228 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी है।
उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को अपने फार्म में ई-केवाईसी अपडेट कराना जरूरी है। जिन किसानों का ई-केवाईसी अपडेट नहीं है। वह योजना का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द ई-केवाईसी करवायें। जिला में अभी भी 4823 किसानों की ई-केवाईसी अभी तक लंबित है।
डीसी विक्रम सिंह ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 15वीं किस्त डालने से पहले-पहले सभी फील्ड स्टाफ गाँव-गाँव जाकर किसानों को केवाईसी करवाने के लिए जागरूक करें।
किसान ऑनलाइन प्लेट फार्म प्रणाली पर करवाए अपडेट:-
डीसी विक्रम सिंह किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि किसान पीएम किसान मोबाइल एप द्वारा Face Authentication, CSC or PMkisan.gov.in portal के माध्यम से ई-केवाईसी करा सकते है।
Post A Comment:
0 comments: