उन्होंने आगे बताया कि आगामी दिनांक 11 अक्टूबर व 12 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक 89 फरीदाबाद विधानसभा चुनाव क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर वहां के बीएलओ तथा सुपरवाइजर की अध्यक्षता में कैम्पों का आयोजन किया जाएगा।
फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं एसडीएम बड़खल अमित मान ने सभी अपंजीकृत पात्र कैंडिडेटों विशेष कर युवाओं व महिलाओं से अपील की है कि वे अपने आप को वोटर लिस्ट में पंजीकृत करवाएं तथा अपना वोटर कार्ड ज़रूर बनवाएं।
इन स्थानों पर किया जाएगा कैम्पों का आयोजन:-
मतदान केंद्र नंबर 1 से 7 के कैंडिडेटों के लिए राजकीय प्राथमिक स्कूल, संत नगर एनआईटी फरीदाबाद, महावीर स्कूल, संत नगर फरीदाबाद तथा मॉडर्न सनशाइन पब्लिक स्कूल, सरपंच कॉलोनी में, मतदान केंद्र नंबर 8 व 9 के कैंडिडेटों के लिए विश्वकर्मा समिति, ए.सी नगर, नीलम बाटा रोड फरीदाबाद में, मतदान केंद्र नंबर 10 से 11 के लिए वैश्य धर्मशाला-23, नीलम बाटा रोड फरीदाबाद में, मतदान केंद्र नंबर 12 से 14 के कैंडिडेटों के लिए पुराना सामुदायिक भवन, नजदीक डिलाइट होटल ए.सी नगर में, मतदान केंद्र नंबर 15 के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाल विद्या निकेतन मिडिल स्कूल, रामनगर में, मतदान केंद्र नंबर 16 के लिए पुराने सामुदायिक भवन नजदीक डिलाइट होटल ए.सी नगर में, मतदान केंद्र नंबर 17 से 18 के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाल विद्या निकेतन मिडिल स्कूल रामनगर में, मतदान केंद्र नंबर 19 से 21 के लिए अपारैल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसलिंग कार्यालय प्लॉट नंबर 21 फरीदाबाद में, मतदान केंद्र नंबर 22 के लिए राजकीय प्राइमरी स्कूल मिल हार्ड इंदिरा नगर नजदीक बाटा रेलवे स्टेशन, एनआईटी फरीदाबाद में, मतदान केंद्र नंबर 28 के पात्र कैंडिडेटों के लिए वाईएमसीए इंजीनियरिंग कॉलेज फरीदाबाद में, मतदान केंद्र नंबर 89 व 90 के पात्र कैंडिडेट के लिए सैनी धर्मशाला पुरानी चुंगी के पास फरीदाबाद शहर में, मतदान केंद्र नंबर 147, 148 व 149 के लिए राजकीय प्राइमरी स्कूल सेक्टर-15 ए फरीदाबाद में, मतदान केंद्र नंबर 150, 151 व 152 के लिए नए सामुदायिक भवन अजरौंदा में, मतदान केंद्र नंबर 208, 209, 210 व 211 के लिए राजकीय प्राइमरी स्कूल प्रेम नगर, सिही फरीदाबाद में, मतदान केंद्र नंबर 212, 213, 214, 215, 216, 217 व 218 के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिही फरीदाबाद में, मतदान केंद्र नंबर 219 के लिए अनुसूचित जाति चौपाल, सिही फरीदाबाद में, मतदान केंद्र नंबर 220, 212, 222, 223 व 224 के लिए कार्मेल कान्वेंट स्कूल सेक्टर-7, सिही फरीदाबाद में कैम्पों का आयोजन किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: