उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर को देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है। जिसे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर उन्हें अखण्ड भारत के निर्माण की नींव रखने में अहम भूमिका निभाने पर उन्हें याद किया जाएगा। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में अविस्मरणीय योगदान दिया है। उनके सार्थक प्रयास और ठोस निर्णय से भारत एक बड़ा राष्ट्र बना।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत रन फॉर यूनिटी की शुरुआत सोमवार प्रातः 7:00 सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर से होगी। उन्होंने बताया कि यह रन फॉर यूनिटी मैराथन सेक्टर-12 खेल परिसर से शुरू होकर सेक्टर 12- 15 डिवाइडिंग रोड से होते हुए वापस सेक्टर-12 खेल परिसर में संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि यह मैराथन 5 किलोमीटर लंबी होगी। इसमें महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग मैराथन आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस मैराथन में शहर के सभी सामाजिक-धार्मिक संगठन, खिलाड़ी, एनजीओ व अन्य वर्गों के लोग हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि मैराथन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले महिला व पुरुष विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने आह्वान किया कि अधिक से अधिक युवा, बच्चे, महिलाएं इस मैराथन में हिस्सा लें ताकि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से हम प्रेरणा ले सके।
Post A Comment:
0 comments: