डीसी नेहा सिंह ने रन फोर यूनिटी में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम से चलकर डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में जाकर संपन्न हुई।
डीसी नेहा सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर 31 अक्तूबर को हर वर्ष पूरे देश में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाता है। इसमें हजारों प्रतिभागी भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्तूबर 1875 को गुजरात के नडिआद में एक किसान परिवार में हुआ था। उन्होंने महात्मा गांधी से प्रेरित होकर स्वतंत्रता आंदोलन में भी भाग लिया।
वर्ष 1928 में प्रांतीय सरकार ने किसानों के लगान में बढ़ोतरी कर दी थी, जिसे समाप्त करने के लिए किसानों ने आंदोलन किया। इस आंदोलन का नेतृत्व वल्लभभाई पटेल ने किया। इस आंदोलन में किसानों के सामने अंग्रेजों को झुकना पड़ा, तभी से उन्हें सरदार करकर संबोधित किया जाने लगा। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं व शहर के आमजनो ने अधिक से अधिक संख्या में बढचढ कर भाग लिया।
जिला स्तरीय रन फोर यूनिटी नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम से शुरू होकर आगरा चौक, जिला नागरिक अस्पताल, महाराणा प्रताप भवन होते हुए डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में जाकर सम्पन्न हुई। इस दौड में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में एसडीएम शशि वसुंधरा द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
इन प्रतिभागियों में अनु पुत्री राजेंद्र निवासी रामनगर ने लड़कियों की दौड में प्रथम स्थान, मोनिका निवासी घुघेरा ने दूसरा व दिया पुत्री नरेश निवासी घुघेरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी कड़ी मे लडक़ों की दौड में केशव तेवतिया पुत्र सतवीर निवासी जोधपुर ने प्रथम, राजू पुत्र निरंजन निवासी कुशक बडौली ने दूसरा तथा रवि पुत्र हुकम सिंह निवासी पलवल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसलीन कौर, नगराधीश द्विजा, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघ्ेाल, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार, डा. बी. आर. अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. बाबूलाल शर्मा, जिला रैडक्रॉस सोसायटी व पुलिस विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: