Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतू आवेदन की अंतिम तिथि अब 31 अक्तूबर : DC नेहा सिंह

DC-NEHA-SINGH-PALWAL
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
DC-NEHA-SINGH-PALWAL

पलवल, 20 अक्तूबर। डीसी नेहा सिंह ने बताया कि गांव रसूलपुर में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9 व 11 वीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतू ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि अब 31 अक्तूबर तक है।
उन्होंने बताया कि विद्यालय की कक्षा 9 व 11 वीं में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन आगामी 10 फरवरी 2024 को किया जाएगा। 

जिला में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी शैक्षणिक सत्र 2023-24 के दौरान जिला में स्थित सरकारी, सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से अध्ययनार्थ होना चाहिए। कक्षा 09 में एडमिशन के लिए विद्यार्थी कक्षा आठ में तथा कक्षा 11 वीं में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थी कक्षा 10वीं में अध्ययन कर रहे हों। कक्षा 09 के लिए अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2009 से 31 जुलाई 2011 के बीच होना चाहिए। 

इसी प्रकार कक्षा 11वीं के लिए अभ्यर्थी का जन्म 01 जून 2007 से 31 जुलाई 2009 के मध्य होना जरूरी है। अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की वैबसाईट  www.navodaya.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

विद्यालय के प्राचार्य डी. के. सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 से 12वीं तक सह-शैक्षिक तथा पूर्णत: आवासीय, मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों को गुणवत्ता युक्त आधुनिक शिक्षा, सीबीएसई से सम्बद्ध, बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग आवास की सुविधा, भोजन, आवास, गणवेश, पाठय पुस्तकें, स्टेशनरी आदि के साथ नि:शुल्क शिक्षा, सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास हेतू पाठ्य सहगामी गतिविधियां, खेलकूद योग आदि गतिविधियां करवाई जाती हैं।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: