पलवल, 30 अक्तूबर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा सिंह ने बताया कि आगामी 01 जनवरी 2024 को क्वालीफाइंग तिथि मानकर मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला पलवल की तीनों विधानसभा चुनाव क्षेत्र नामत: 82 हथीन, 83 होडल (अ.जा.) व 84 पलवल की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का 01 जनवरी 2024 को क्वालीफाइंग तिथि मानकर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य गत 27 अक्तूबर से आरंभ कर दिया गया है।
इस दौरान सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहकर दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करेंगे और 18 वर्ष या अधिक के सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज करेंगे। उन्होंने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए आगामी 04 नवंबर (शनिवार), 05 नवंबर (रविवार), 02 दिसंबर (शनिवार) तथा 03 दिसंबर (रविवार) को प्रत्येक बूथ पर स्पेशल कैंप का आयोजन किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: