जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार पुलिस स्टेशन सिटी एरिया पलवल व राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पलवल क्षेत्र के लिए पलवल के तहसीलदार प्रेम प्रकाश, पुलिस स्टेशन कैंप एरिया पलवल के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र सिंह, पुलिस स्टेशन सदर क्षेत्र पलवल के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड पलवल के एसडीओ शहर ब्रिज मोहन शर्मा, पुलिस स्टेशन गदपुरी एरिया के लिए पृथला के बीडीपीओ परमिंदर सिंह, पुलिस स्टेशन हथीन एरिया के लिए नगर परिषद हथीन के पालिका अभियंता धीरज सिंह, पुलिस स्टेशन बहीन एरिया के लिए हथीन के नायब तहसीलदार श्रवण, पुलिस स्टेशन उटावड एरिया के लिए हथीन के बीडीपीओ रोहित गर्ग, पुलिस स्टेशन चांदहट एरिया के लिए एसडीओ सब डिविजनल चांदहट बिजेंद्र कुमार, पुलिस स्टेशन होडल क्षेत्र के लिए होडल के तहसीलदार संजीव नागर, पुलिस स्टेशन मुंडकटी एरिया के लिए होडल के बीडीपीओ नरेश कुमार, पुलिस स्टेशन हसनपुर एरिया हेतु हसनपुर के बीडीपीओ प्रवीण कुमार, ट्रैफिक प्रबंधन एवं ट्रैफिक स्टेशन के लिए जीएम हरियाणा रोडवेज नवनीत सिंह, महिला पुलिस थाना पलवल के लिए हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड पलवल के एसएसई देवरतन तथा लघु सचिवालय पलवल क्षेत्र के लिए खंड शिक्षा अधिकारी पलवल मामराज रावत को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट दंड प्रक्रिया संहिता-1973 में निहित कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग करेंगे। इस दौरान संबंधित एसडीएम अपने-अपने उपमंडल के संपूर्ण इंचार्ज रहेंगे।
Post A Comment:
0 comments: