पलवल, 07 अक्तूबर। उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं से राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए आगामी 20 नवंबर 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को अनेक प्रकार के पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है और यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को प्रदान किए जाते हैं।
उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि इन पुरस्कारों में इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के तहत 1 लाख 50 हजार रुपए एवं प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के तहत 1 लाख रुपए एवं प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नों देवी पंचायती राज पुरस्कार के तहत 1 लाख रुपए एवं प्रशस्ति पत्र, लाइफ टाइम अचिवर्स पुरस्कार के तहत 51 हजार रुपए तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया किया जाता है।
इसके अतिरिक्त एएनएम/महिला एमपीएचडब्ल्यू (दो पुरस्कारों) के तहत 21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र, महिला खिलाड़ी पुरस्कार के तहत 21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र, सरकारी कर्मचारी (दो पुरस्कार) के तहत 21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र और सामाजिक कार्यकर्ता (2 पुरस्कार) के तहत 21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र तथा महिला उद्यमी (दो पुरस्कार) के तहत 21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी नुपुर ने बताया कि इन पुरस्कारों के लिए आवेदन 20 नवंबर 2023 तक जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय या उपायुक्त कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं। इन पुरस्कारों के संबंध में अधिक जानकारी, पात्रता एवं आवेदन फार्म के लिए लघु सचिवालय पलवल स्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय के कमरा नंबर-111 या महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा की वैबसाइट
Post A Comment:
0 comments: