पलवल, 19 अक्तूबर। उपायुक्त नेहा सिंह ने हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 19 अक्तूबर से 08 नवंबर 2023 तक आयोजित करवाई जा रही सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षा अक्तूबर-2023 के सफल व सुचारू रूप से संचालन के लिए व्यापक पुलिस प्रबंध, यातायात व्यवस्था, बिजली, पानी, चिकित्सा प्रबंध आदि की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं।
उन्होंने जिला में स्थापित किए गए परीक्षा केंद्रों क्रमश: राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय आगरा चौक, गुलाब सिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल हथीन गेट, डीजी खान हिंदू वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय रेलवे रोड, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय जीटी रोड आगरा चौक, स्वामी विवेकानंद वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय रेलवे रोड तथा जाट धर्मशाला के नजदीक स्थित सरस्वती वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में सभी आवश्य प्रबंध सुनिश्चित करने के जरूरी निर्देश दिए हैं।
Post A Comment:
0 comments: