उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक आनंद कौशिक व फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक ने संयुक्त रूप से कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा देश निर्माण में किए गए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे सत्य, अहिंसा के पुजारी थे और उन्होंने देश की आजादी के लिए कई आंदोलन चलाए, सत्याग्रह किया और अंग्रेजी हकूमत को हिलाने का काम किया है, ऐसे महापुरुष हमेशा हमारे आदर्श रहेंगे। श्री कौशिक ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने समाज को एकता व भाईचारे का संदेश दिया था।
वहीं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री ने सदैव अपने जीवन काल में लोगों की सेवा के लिए कार्य किए और उनके उत्थान में निर्णय लिए, ऐसे महापुरुष सदैव हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। श्री कौशिक ने कहा हमें महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों पर चलना है, देश को स्वस्छ बनाना है, देश कि प्रगति व उन्नति के लिए काम करना है, देश में भाईचारा, प्यार व सद्भाव बनाने के लिए काम करना है।
इस मौके पर विचार विभाग हरियाणा कांग्रेस के चेयरमैन विनोद कौशिक, डा. सौरभ शर्मा वाइस प्रेसीडेंट एआईसीसी, फरीदाबाद महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता फागना, विकास फागना, तौकिर आलम, सरफराज सैफी, आशीष पाराशर, रितिक पाराशर, जवाहर ठाकुर, नेशनल सेक्रेटरी, इंडियन नेशनल कांग्रेस आर्मी, हार्दिक बेदी, आशीष कुमार, रोहित जांगिला, केडी शर्मा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: