पलवल, 26 सितंबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव कुनाल गर्ग ने फरीदाबाद जेल में जेल लोक अदालत का आयोजन किया।
इस लोक अदालत में 05 मामलों पर सुनवाई की गई, जिसमें मजिस्ट्रेट द्वारा दो कैदियों को उनकी कटी-कटी सजा पर रिहा किया गया। इस मौके पर सीजेएम ने जेल अधिकारियों, कर्मचारियों व कैदियों को कोविड के प्रति जागरूक किया। कोविड के नियमों व सावधानियों का पालन करने के निर्देश दिए।
सीजेएम कुनाल गर्ग ने जेल के अंदर कैदियों को कानूनी जानकारी दी व विधिक सहायता के बारे में भी जागरूक किया। इस दौरान प्राधिकरण की सहायक अधिवक्ता पिंकी शर्मा, प्राधिकरण क्लर्क गगनदीप, जेल सुपरिटेंडेंट हरिंद्रपाल मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: