योगी तेजपाल सिंह एवं प्रतिनिधियों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पटका पहनाकर एवं बुक्के देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष को संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों को बारे में बताया कि उनका यह संगठन पिछले कई वर्षों से समाज हित में कार्य कर रहा है। जिसमें वह बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करवाने में सहायता प्रदान करते हैं। तेजपाल ने बताया कि उनका यह संगठन सनातन धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करता है।
योगी तेजपाल सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को मांगपत्र सौंपते हुए कहा कि योगी, जोगी, नाथ समाज के लोग हमेशा से ही भाजपा के स्वाभाविक समर्थक रहे हैं। हमारेसंगठन की ओर से भाजपा के साथ मिलकर कई बड़े कार्यक्रम भी किए गए हैं। लेकिन उनके समाज के लोगों को राजनीति में कोई बड़ी जिम्मेदारी कभी नहीं दी गई है।
उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि विभिन्न प्रदेशों में आगामी विधानसभा चुनावों में हमारे समाज को राजनीति में उचित भागीदारी दी जानी चाहिए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने योगी तेजपाल सिंह का मांग पत्र लेते हुए आश्वासन दिया कि अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन की सभी मांगों को वह भाजपा में शीर्ष नेतृत्व के सामने रखेंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर उपाध्याय, विरेंद्र सिंह बडगुज्जर एडवोकेट, पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष चमन सिंह उपाध्याय, प्रदेश प्रभारी नकुल उपाध्याय, विपिन कुमार (एलआईसी) मेरठ, जिला मुजफ्फरनगर महामंत्री तेजपाल सिंह उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: