इसी बाबत कॉलोनियों के प्रतिनिधिमंडल ने आज निगमायुक्त मोना ए श्रीनिवास को एक ज्ञापन सौंपा और इन कॉलोनी में रहने वाले हज़ारों परिवारों के लिये स्थायी समाधान की माँग रखी। विभिन्न संबंधित आर डब्ल्यू ए और सेव फ़रीदाबाद के अध्यक्ष पारस भारद्वाज ने निगमायुक्त को ज़मीनी हक़ीक़त से अवगत कराया तथा कोई भी फ़ैसला जनहित को ध्यान में रख कर करने की अपील की।
पारस भारद्वाज का कहना था कि सरकार हमेशा गरीब पक्ष पर कार्यवाही करने की तरफ़ ध्यान देती है, जिन डीलरों और सत्ता पक्ष के पार्षदों ने यहाँ ज़मीन झूठ बोल कर , सत्ता की ताक़त और सब्ज़ बाग दिखा कर बेची उनपर सरकार कोई कार्यवाही क्यूँ नहीं करती।
प्रतिनिधिमंडल ने इसे वोट की रंगदारी करार दिया और कहा कि यहाँ के स्थानीय पार्षद और दबंग डीलर्स डरा धमका कर और घर टूटने का भय दिखा कर वोट लेने का खेल खेलते हैं।सेव फ़रीदाबाद संस्था क़ानूनी विकल्प पर भी दिन रात काम कर रही है और जल्द ही स्थायी समाधान पीड़ित लोगों को दिलवायेगी।
आज ज्ञापन देने में निज़ाम इद्रीसी, संजय चौधरी, सन्नी सिद्दीक़ी, पारस भारद्वाज, इसरार व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: