नवीन जयहिंद शनिवार को हिसार के भोटाल जाटान गांव में उस महिला को सम्मानित करने पहुंचे जिसने जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री से रोजगार पर सवाल किया था। नवीन जयहिंद ने कहा कि सख्त सिक्योरिटी के बीच में मुख्यमंत्री से असली मुद्दे पर सवाल करना बहादुरी का काम है । इस बहादुरी की आज सभी प्रदेशवासियों को जरूरत है जो अपने जनप्रतिनिधि से सवाल कर सके।
वहीं नवीन जयहिंद ने तंज कसते हुए कहा कि शुक्र है मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान भेजने के लिए नहीं बोला सिर्फ चंद्रयान से चांद पर ही भेज रहे है। साथ ही जनता से अपील की कि अब जिसको भी चांद पर जाना है वो मुख्यमंत्री से सवाल करें और इनाम में चंद्रयान की टिकट पाएं।
हिसार की सुमन देवी से मिलने खुद नवीन जयहिंद पहुंचे और उन्हें 5100 रुपए से सम्मानित भी किया ।
जयहिंद ने कहा कि महिला ने उन्हें बताया है कि विधायक उनसे माफी मांगने आए है लेकिन विधायक नहीं खुद मुख्यमंत्री माफी मांगे।
रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं - जयहिंद
पहरावर में दादी सति धाम के भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे जयहिंद
नवीन जयहिंद शनिवार को दादी सति वार्षिक मेले के अवसर पर गांव पहरावर (रोहतक) पहुंचे। जहाँ रक्तदान शिविर में रक्त दान कर रहे युवाओ को सम्मानित किया और दादी सति के भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर गांव वासियों ने ढोल नगाड़े और बीन के साथ उनका स्वागत किया।
इस मौके पर नवीन जयहिंद ने दादी सती धाम में दान दिया और जनता के बीच बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर उन्होंने दादी सती की समाधि पर मत्था टेका और प्रदेशवासियों के भले की कामना की।
उन्होंने धाम में पूजा -पाठ के सभी रीति - रिवाजों को निभाते हुए कहा कि धर्म का हमारे जीवन में बहुत महत्व है और समय -समय पर हमें हमारे पूर्वजों को याद करते रहना चाहिए।
जयहिंद ने पहरावर वासियों का भी धन्यवाद किया।
इस मौके पर धाम में ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया। नवीन जयहिंद ने कहा कि रक्त दान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। युवाओं को आगे आना चाहिए और उचित समय पर रक्त दान करते रहना चाहिए।
जयहिंद ने रक्त दानियों को सम्मानित भी किया और उनके नेक काम की सराहना की।
Post A Comment:
0 comments: