अबकी बार उन्होंने डीसी को एक लेटर लिखा है जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने और उनके जनसंवाद में जन समस्याओं के मुद्दों को उठाने के लिए समय माँगा है |
नवीन जयहिंद ने इस बारे में कहा है कि वे समाज और जनता के हित के लिए हर जगह आवाज उठाने के लिए तैयार है | अगर सरकार जनसंवाद में ही जन समस्या सुनेंगे तो वे उसमे भी एक आम नागरिक की तरह जाने को तैयार है लेकिन आम जनता के साथ कभी अन्याय नहीं होने देंगे |
इन समस्याओं पर माँगा मुख्यमंत्री से मिलने का समय :
1.परिवार पहचान पत्र में गड़बड़ी की वजह से बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा महिला की काटी गई पेंशन व काटे गये BPL राशन कार्ड के मुद्दे को लेकर
2. प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी , कच्चे कर्मचारियों व् HKRN से भर्ती हुए कर्मचारियों के मुद्दे को लेकर
3. प्रदेश में बढ़ते नशे व् अपराध के मुद्दे को लेकर
4. हरियाणा पुलिस के कर्मचारी , SSP होमगार्ड, जेल वार्डन की तनख्वाह व् सुविधाओं के मुद्दे को लेकर
5. 2 लाख खाली पदों व् CET के मुद्दे को लेकर
Post A Comment:
0 comments: