नवीन जयहिंद ने जितेंद्र अत्री सहित सोसायटी के सभी सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे और उनकी टीम धर्म का काम कर रहे है। ये उनका तीसरा ब्लड कैंप है। एक व्यक्ति रक्त दान करके 3 से चार लोगों की जान बचा सकता है ।
आज अस्पतालों में रक्त की कमी रहती है इसकी वजह से हर साल हजारों लोगों की जान चली जाती है । आज कल चल रही डेंगू चिकनगुनिया व मलेरिया जैसी बीमारियों की वजह कमी और भी बढ़ जाती है । ऐसे में रक्त दान करने वाला देवदूत से कम नहीं होता है।
इस मौके पर जयहिंद ने रक्तदान करने वालों को सम्मानित किया और कहा कि जितेंद्र अत्री जी ने अपने स्वर्गीय भाई बिजेंद्र अत्री की याद में ये कैंप लगाना उससे बड़ी कोई श्रद्धांजलि नहीं है । हर युवा जो ब्लड डोनेट कर सकता है उसे आगे आना चाहिए और अपने जीवन में कम से कम एक बार ब्लड जरूर डोनेट करना चाहिए।
Post A Comment:
0 comments: