नवीन जयहिंद आज रोहतक के जिला विकास भवन पहुँचे। जहां उनके साथ एक दिव्यांग परिवार व बुज़र्ग थे । इस परिवार में सभी दिव्यांग है लेकिन सरकार ने बिना जाँच-पड़ताल के परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख परिवार पहचान पत्र में दिखाई । जिसकी वजह से परिवार किसी भी सरकारी स्कीम का फ़ायदा नहीं उठा पा रहा है और इस परिवार का बीपीएल राशनकार्ड भी काट दिया गया ।एक बच्चा जो कैंसर पीड़ित है इलाज के लिए तरस रहा रहा है |
वही दो बुजुर्ग जो पिछले डेढ़ साल से सरकारी दफ़्तरों के चक्कर काट रहे है लेकिन सिवाय धक्के खाने के कुछ नहीं मिला ।आज नवीन जयहिंद ज़रूरतमंदों के कष्ट को लेकर उप -मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कष्ट निवारण समिति में पहुँचे।अधिकारियों ने मौक़े पर ही दिये समाधान के आदेश।
नवीन जयहिंद ने दिव्यांग परिवार और बुजुर्गों सभी कागज मौके पर पहुँचे अधिकारियों को दिखाएं और उनकी समस्याओं से अवगत कराया । अधिकारियों ने सभी दस्तावेज संबंधित विभाग को भेजने का आश्वासन दिया और कर्मचारियों को समस्या का समाधान आदेश दिया ।
Post A Comment:
0 comments: