Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

CM जितनी बार जनसंवाद के लिए आएंगे, हम उनसे जनता के सवाल पूछेंगे - जयहिन्द

NAVEEN-JAIHIND-ROHTAK-HARYANA
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

NAVEEN-JAIHIND-ROHTAK-HARYANA

जैसा कि आप सभी जानते है कि  प्रदेश के मुख्यमंत्री जन संवाद के लिए रोहतक में पहुंचे रहे थे तो नवीन जयहिंद ने उनसे प्रदेश में हो रही समस्याओं को लेकर उनसे मिलने का समय मांगा था। मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता के चुने हुए जन प्रतिनिधि है और हरियाणा सरकार के मुखिया होने के नाते ये उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे जन समस्यायों को सुनें।लेकिन  शनिवार को रोहतक में सेक्टर-6 में स्थिति बाग में पुलिस ने ही डेरा डाल दिया।

एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते नवीन जयहिंद ने रोहतक के डीसी और स्वम मुख्यमंत्री से उनसे जन समस्याओं मिलने का समय मांगा था। लेकिन सरकार को मुद्दों पर बात करने वाले नवीन जयहिंद अखर गए और उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया।

नजरबंद किए जाने पर जयहिन्द ने सरकार पर बरसते हुए कहा था कि प्रदेश के मुखमंत्री रोहतक  जनसंवाद करने आ रहे है, तो हम वहां जाएंगे और उनसे जनता के सवालों के जवाब मांगेंगे। जिसके बाद  सीआईए स्टॉफ ने जयहिन्द पर नजर रखना शुरू कर दिया और 30 सितंबर शनिवार को मुखमत्री के जनसंवाद वाले दिन सैकड़ो पुलिसकर्मी व सीआईए स्टॉफ शाम 4 बजे जयहिन्द के बाग में पहुंचे और बाग को छावनी बना दिया व उन्हें बाग में ही हॉउस अरेस्ट कर लिया गया है।

पुलिस अधिकारियो ने पूछने पर बताया कि हमे जयहिन्द को हॉउस अरेस्ट करने के लिए ऊपर से आदेश मिले हैं और जब तक दोबारा से ऊपर से आदेश नही आ जाते तब तक जयहिन्द हाउस अरेस्ट ही रहेंगे।

इन समस्याओं पर मुख्यमंत्री महोदय से चाहिए था मिलने का समय :

1. परिवार पहचान पत्र में गड़बड़ी की वजह से बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा महिला की काटी गई पेंशन व काटे गये BPL राशन कार्ड के मुद्दे को लेकर

2. प्रदेश में बढती बेरोजगारी, कच्चे कर्मचारियों व HKRN से भर्ती हुए कर्मचारियों के मुद्दे को लेकर

3. प्रदेश में बढ़ते नशे व अपराध के मुद्दे को लेकर

4. हरियाणा पुलिस के कर्मचारी, SPO होमगार्ड, जेल वार्डन की तनख्वाह व सुविधाओं के मुद्दे को लेकर

5.  2 लाख खाली पदों व CET के मुद्दे को लेकर

जयहिन्द ने बताया जनता के सवाल पूछने पर अगर केस लगते है तो लगने दो, मुझ पर पहले ही दर्जनो केस चल रहे है एक ओर हो जाएगा तो कोई बात नही,लेकिन हम जनता की आवाज ऐसे ही उठाते रहेंगे। साथ ही जयहिन्द ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर जी रोहतक (हरियाणा) आ रहे है तो वे बेरोजगारी को लेकर, सीईटी क़वालीफाई करने, एचटेट को आजीवन करने व हरियाणा पुलिस की तनख्वाह बढ़ाने जैसी कुछ अच्छी घोषणा कर के जाए। 

क्योंकि दो लाख से ज्यादा पद खाली पड़े है, लेकिन सरकार भर्तियां नही निकाल रही, जिसकी वजह से आज के समय मे हरियाणा प्रदेश बेरोजगारी में प्रथम स्थान पर है और बेरोजगारी की वजह से ही हरियाणा में नशे व क्राईम को बढ़ावा मिल रहा है व हमारे प्रदेश के युवाओ का भविष्य बर्बाद हो रहा है।

बताया जा रहा है कि पूरे हरियाणा में पुलिस के लगभग तीस हजार पद खाली पड़े है और ऐसे में पुलिस को मेरे पिछे लगाने से बढ़िया है जनता की सेवा व सुरक्षा में लगाएं।

जयहिंद ने ये भी कहा कि अगर मुख्यमंत्री साहब को इतना ही जायजा करने का शौक है तो वह समस्याओं का समाधान करवाएं, मंदिर हम बनवा देंगे।  जनसंवाद के नाम पर जन स्वाद न करें।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Rohtak News

Post A Comment:

0 comments: