आज के इस प्रदर्शन की अध्यक्षता नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान गुरचरण खाँडिया ने की तथा मंच का संचालन सचिव कृष्ण चंडालिया ने किया प्रदर्शन में विशेष तौर पर नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, उप महासचिव सुनील चंडालिया, राज्य सचिव अनूप बाल्मीकि, सर्व कर्मचारी संघ के जिला वरिष्ठ उप प्रधान बलबीर सिंह बालगोहेर विशेष तौर पर उपस्थित रहे। कर्मचारियों ने विरोध सभा के बाद निगम आयुक्त कार्यालय पर जोरदार झाड़ू प्रदर्शन भी किया ।
नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सरकार पर पालिका व अग्निशमन कर्मचारियों के साथ विश्वास घात करने का आरोप लगाते हुए कहा की सरकार ने 29 अक्टूबर 2022 व 5 अप्रैल 2023 को किये समझौते में मानी गई मांगो को लागू नहीं किया गया है, जिस कारण प्रदेश के सभी पालिकाओं, परिषदो, नगर निगमो व अग्नि शमन विभाग के कर्मचारियों में भारी आक्रोश है, कर्मचारियों के आक्रोश को मध्य नजर रखते हुए संघ अब सरकार के खिलाफ निर्णायक आंदोलन करेगा।
उन्होंने कहा कि जब तक सरकार मानी गई मांगो- फायर विभाग को शहरी स्थान निकाय विभाग में शामिल करने, अनुबंधित कर्मचारियों, मैन पावर के ठेकों व वर्कआउट सोर्स, ऑपरेशनल एन्ड मेंटेनेंस, डोर टू डोर, पार्ट 1 व पार्ट 2, दैनिक वेतनभोगी, डीसी रेट पर लगे सभी सफाई व सीवर कर्मचारियों, फायर मैनो व ड्राइवरों व ग्रुप सी व डी के कर्मचारियों को एक कलम से पक्का करने, पक्का करने तक सभी भत्तों सहित समान काम समान वेतन देने, 2063फायर ऑपरेटर कम ड्राइवरों की भर्ती पर रोक लगाओ, कलर तुमको 35400 ग्रेड पे देने वह ग्रुप डी के कर्मचारियों को 29100 ग्रेड पे देने तथा सहायक सफाई निरीक्षक सफाई निरीक्षक वरिष्ठ सफाई निरीक्षक व जेई की वेतन विसंगति दूर करो डिमिनेशन कॉडर में शामिल पदों को बहाल करो, माली बेलदार मिशन ट्यूबल ड्राइवर व हेल्पर चौकीदारों व्हीकल ड्राइवरों को तेल साबुन दो, विभिन्न पालिकाओं परिषदों निगमो व फायर विभाग के कर्मचारियों को नियम व शर्तों में ढील देकर 6 सितंबर 2019 के पत्र अनुसार विभाग के रोल पर करने, व पालिका परिषद निगमन में सैनिटेशन स्टाफ व ग्रुप सी व ग्रुप डी तथा फायर विभाग में कर्मचारियों के नए पदसृजित करने, फायर कर्मियों को 1हजार रुपये जोखिम भत्ता देने तथा सफाई कर्मचारियों को 1 हजार रुपये स्वच्छता प्रोत्साहन राशि देने व मांग पत्र में वर्णित मांगो का समाधान करे सरकार अन्यथा नपा0 संघ सरकार के खिलाफ 15 अक्टूबर को रोहतक में होने वाली आक्रोश रैली के मंच से हड़ताल का एलान करेगा।
आज के प्रदर्शन में अन्य के अलावा संघ के जिला कार्यकारी प्रधान सुदेश कुमार रघुवीर चौटाला सुरेश देवी व ललिता शहाबुद्दीन अजय शास्त्री महेश शर्मा महेंद्र करियर सुरेश मेलन्दा शक्ति सिंह श्रीपाल मौर्य प्रेमपाल ज्ञानोदय देवी शकुंतला कमलेश आदि उपस्थित है
Post A Comment:
0 comments: