Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

CIA पुन्हाना इंस्पेक्टर संदीप मोर की टीम ने इनामी डकैत साबिर को दबोचा

INSP-Sandeep-Mor-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

नूंह – 02 सितम्बर 2023 अपराध शाखा पुन्हाना के प्रभारी   इंस्पेक्टर सन्दीप मोर,  के नेतृत्व में गठित टीम गस्त पर पुन्हाना बाजार में मौजूद थी । उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि साबिर पुत्र हफीज निवासी जमालगढ थाना पुन्हाना जो थाना खोह जिला भरतपुर (राज0) के मुकदमा में ईनामी है और फरार चल रहा है । अपने पास अवैध हथियार रखता है । जो लुहिंगा जमालगढ मोड पुन्हाना पर सवारी के इंतजार में खडा है । जिस सूचना पर दबिश देकर मौका से एक शख्स को काबू किया । नामपता पूछने पर शख्स ने अपना नाम साबिर पुत्र हफीज निवासी जमालगढ थाना पुन्हाना बतलाया । जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से एक अवैध देशी कट्टा बरामद हुआ । 

आरोपी साबिर उपरोक्त के खिलाफ थाना पुन्हाना में संबन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज रजिस्टर करके आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । प्रथम पूछताछ पर आरोपी ने उपरोक्त मुकदमा के अतिरिक्त वर्ष 2013 में थाना पुन्हाना में दहेज की एक वारदात, वर्ष 2013 में थना कैतवाडा जिला भरतपुर (राज0) में डकैती डालने की योजना बनाने की एक वारदात, वर्ष 2016 व 2018 में थाना पुन्हाना में सी0एस0 एक्ट की दो वारदात तथा वर्ष 2015 में थाना खोह जिला भरतपुर (राज0) में डकैती की एक वारदात को अन्जाम देना कबूल किया है । जिसमें आरोपी 3,000 रुपये का ईनामी बदमाश घोषित है । आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना संबन्धित थाना पुलिस को दी गई है । आरोपी को आज नियमानुसार अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है ।   

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: