Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

महापुरुषों को जाति के नाम पर बांटना उचित नहीं : हुकम भाटी

Hukum-Singh-Bhati
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद। क्षत्रिय सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार प्रतिमा विवाद और क़लायत में क्षत्रिय समाज द्वारा जारी धरने को लेकर हरको बैंक के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी और सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार प्रकरण में गठित प्रदेश संघर्ष समिति के सदस्य राजेश रावत, प्रताप भाटी, नारायण सिंह शेखावत, बीरेन्द्र गौड़ की बैठक सेक्टर-2, फऱीदाबाद में हुई। इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने हुकम सिंह भाटी को पाँच शूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा। हुकम सिंह भाटी ने सदस्यों को अवगत कराया कि विगत दो दिन पूर्व उन्होंने कलायत में धरना स्थल का दौरा किया तथा धरने पर बैठे युवाओं से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने युवाओं पर हुए लाठी चार्ज की कड़ी निंदा की। 

 भाटी ने कहा कि सम्राट मिहिर भोज जैसे महान पुरुषों को जाति के नाम पर बांटना उचित नहीं है। उनके लिए समाज पहले और राजनीति बाद में है इसलिए वह पूरी तरह से समाज के साथ है क्योंकि समाज की बदौलत ही वे भाजपा सरकार में इस ओहदे पर है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि इस मामले का सम्माजनक ढंग से हल हो, साथ ही चेयरमैन हुकम भाटी ने राजपूत और गुज्जर समाज के प्रतिनिधियों से आपसी तालमेल बनाने की अपील की। उन्होंने कमेटी के सदस्यों को अवगत कराया कि इस बारे में जल्दी ही प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री से बात कर विवाद को ख़त्म करेंगे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: