Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

आपसी सांमस्जय बैठाकर कार्य करें पुलिस और वकील- न्यायाधीश सुरेश्वर ठाकुर हाईकोर्ट

Faridabad-sps-news-17
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद, 17 सितम्बर। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश  सुरेश्वर ठाकुर ने आज फरीदाबाद के होटल मैगपाई में हरियाणा के पूर्व सहायक एडवोकेट जरनल विकास वर्मा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार में शिरकत की। सेमीनार का आयोजन आल इंडिया लायर्स फोरम एवं  जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद के सहयोग से किया गया। सेमीनार में मुख्य रूप से जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाईएस. राठौर, डीसीपी सैन्ट्रल पूजा वशिष्ठ, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान राजेश बैंसला उपस्थित थे। 

राष्ट्रीय सेमीनार में पहुंचने पर आयोजक एवं हरियाणा के पूर्व सहायक एडवोकेट जरनल विकास वर्मा आए हुए सभी अतिथियों का बुक्के देकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

इस मौके पर उपस्थित अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश श्री सुरेश्वर ठाकुर ने कहा कि आज के आधुनिक युग में पुलिस की अपराधों पर जांच का तरीका नवीन एवं त्वरित  होना चाहिए ताकि न्याय प्रणाली में देरी न हो सकें। लोगों को न्याय एक निश्चित समय के भीतर मिल सकें। इसके लिए पुलिस व अधिवक्ताओं को आपसी सांमस्जय बैठाकर कार्य करना होगा। अदालतों में नए तरीके अपनाकर न्याय प्रणाली को और बेहतर किया जा सके इसका प्रयास किया जा रहा है।

फरीदाबाद पुलिस की डीसीपी सैन्ट्रल पूजा वशिष्ठ ने कहा कि अपराध व अपराधियों के हाईटेक होने के चलते पुलिस ने भी आधुनिक प्रणाली को अपनाकर अपराधियों पर शिंकजा कस रही है। रोजाना साईबर अपराध अलग-अलग तरीके से अपराधों को अंजाम दे रहे है। पुलिस भी इन साईबर अपराधियों को काबू कर सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम कर रही है, जिससे पीडि़त को कम से कम समय में न्याय मिल सकें।


सेमीनार में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता आर.पी.वर्मा , टैक्स बार के पूर्व प्रधान संदीप सेठी, एडवोकेट, जोगेन्द्र यदुवंशी, डी.के. गुंसाई, एस.के. वर्मा, जगत सिंह नागर, बंसत बिरमानी, आरडी वर्मा, बार एसोसिएशन के सचिव ओमदत्त कौशिक, एस. के सचदेवा, वाई के माहेश्वरी, कमलेश माहेश्वरी, नारायण सिंह, मास्टर कर्मवीर सिंह, प्रवीन वर्मा, राजेश भाटिया, संजीव ग्रोवर, अनिल भाटिया, राकेश भाटिया, दौलत नरूला, मुकेश कुमार, सत्येन्द्र अधाना, नीरज कुमार, बार काऊसिंल के को-आप्टेडे सदस्य राजेश खटाना एडवोकेट, मनीष वर्मा एडवोकेट, आर.पी. नाहर, सतेन्द्र अधाना, वासुदेव अरोड़ा, मन्नू नरूला सहित सैकड़ों अधिवक्तागण मौजूद रहे।

फरीदाबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाईएस राठौर ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश श्री सुरेश्वर ठाकुर का फरीदाबाद आगमन पर आभार जताया। इससे पूर्व श्री राठौर ने न्यायाधीश को कोर्ट परिसर का निरीक्षण भी करवाया।

आयोजक विकास वर्मा ने अतिथियों के साथ-साथ जिले के सभी न्यायाधीशों का आभार जताया।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: