Faridabad- उज़्बेकिस्तान में हाल ही में संपन्न हुई अंतर्राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग ओपन चैंपियनशिप में फ़रीदाबाद की दो बेटियों जसमीत कौर व जीवन ज्योत कौर को उनकी अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने उनका सम्मान किया.
जसमीत कौर ने लड़कियों के अंडर 50 केटेगरी व जीवन ज्योत कौर ने महिला अंडर 60 केटेगरी में विश्व के अन्य देशों की खिलाड़ियों से मुक़ाबला करते हुए स्वर्ण पदक जीते.
उन्होंने इस उपलब्धि के लिए अपने कोच,फ़रीदाबाद किक बॉक्सिंग के अध्यक्ष,अपनी माता, अपने नाना, जसमीत कौर ने डी. पी.एस. सेक्टर 81 स्कूल व जीवन ज्योत ने अपने लॉ कॉलेज का धन्यवाद जताया.
सम्मानित करने वालों में फ़रीदाबाद के कुछ गुरुद्वारों के प्रधान, संगत व सुश्री जगजीत कौर पन्नू, सरदार इंदरपाल सिंह,
सरदार आत्मा सिंह,सरदार सक्कतर सिंह,सरदार जसविंदर सिंह बिट्टू,सरदार सल्विंदर सिंह, सरदार कुलदीप सिंह,श्रीमती जसविंदर कौर, विंग कमांडर सतिंदर दुग्गल मौजूद रहे. आने वाली दो अक्तूबर, सोमवार, को डबुआ स्थित गुरुद्वारा साहिब में बेटियों व उनकी माता जी के लिये सम्मान समारोह आयोजित करने का फ़ैसला लिया गया.
Post A Comment:
0 comments: