Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अब 3 लाख सालाना आय वाले परिवार 1500 रूपए वार्षिक देकर उठा सकते हैं आयुष्मान भारत योजना का लाभ

DC-NEHA-SINGH-PALWAL
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

DC-NEHA-SINGH-PALWAL

पलवल, 11 सितंबर। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से हरियाणा में आगामी 13 सितंबर से 31 दिसंबर तक आयुष्मान भव: नामक विशेष अभियान चला रही है। इस विशेष अभियान के तहत घर-घर तक पहुंचकर नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं व सेवाओं का लाभ देते हुए लाभान्वित किया जाएगा। उपायुक्त नेहा सिंह सोमवार को जिला सचिवालय के सभागर में आयुष्मान भव: अभियान के सफल क्रियान्वयन के संदर्भ में बैठक कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित कर रही थीं। 

उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान सभाएं, आयुष्मान मेले, आंगनवाड़ी और सरकारी स्कूलों के सभी बच्चों की स्क्रीनिंग, आयुष्मान ग्राम पंचायत व सेवा पखवाड़ा सहित अन्य स्वास्थ्य विषयों पर विभाग के पदाधिकारी नागरिकों तक पहुंचेगें और उनका जीवन सुखमय बनाने की दिशा में कार्य करेंगे। उन्होंने नागरिकों से आयुष्मान भव: अभियान का अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ उठाने का आह्वïान किया।

उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि आयुष्मान आपके द्वार के तहत गांव, खंड एवं जिला स्तर पर आयुष्मान भारत चिरायु योजना के 1 लाख 80 हजार रुपए वार्षिक आय वाले परिवारों के निशुल्क तथा 3 लाख रुपए तक की आय वाले परिवारों से 1 हजार 500 रुपए प्रति परिवार प्रति वर्ष लेकर नागरिकों के स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए गांव स्तर पर सभी जनमानस को जागरूक करने के लिए ग्राम सभाएं आयोजित की जाएगी। 

इनमें स्वास्थ्य, सफाई और पोषण बारे विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इनमें मधुमेह, बीपी, कैंसर, मुंह, सरवाईकल, तपेदिक, कुष्ठï रोग, संक्रामक रोग, मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य, प्रतिरक्षण, आंखों की जांच आदि स्वास्थ्य संबंधी कार्य किए जाएगें। आंगनवाड़ी और सरकारी स्कूलों में जन्म से 18 साल तक के सभी बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। 

आयुष्मान ग्राम पंचायत व वार्ड पंचायत में योग्य व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला की सभी सीएससी पर आयुष्मान कार्ड बनवाने सहित प्रत्येक कार्य से संबंधित निर्धारित रेट लिस्ट चस्पा होनी चाहिए, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

बैठक में सिविल सर्जन डा. नरेश गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी डी.पी. कुलश्रेष्ठï, आयुष्मान भारत के जिला पलवल के नोडल अधिकारी डा. भूपेंद्र, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. योगेश मलिक, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण शादाब, एसएमओ डा. प्रवीण, एसएमओ डा. संतोष, एसएमओ डा. चरण, खंड शिक्षा अधिकारी मामराज रावत, खंड शिक्षा अधिकारी सागीर अहमद, खंड शिक्षा अधिकरी अमर सिंह, जिला आशा समन्वयक मधु डागर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: